विज्ञापन

आबकारी एवं कराधान विभाग की संयुक्त टीमों ने छापा मार पकड़ी अवैध शराब

मंडी तथा जोगिंद्रनगर की आबकारी एवं कराधान विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा पधर के कोटरोपी में दुकान पर मारे गए छापे में दो पेटी बियर,

हिमाचल: मंडी तथा जोगिंद्रनगर की आबकारी एवं कराधान विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा पधर के कोटरोपी में दुकान पर मारे गए छापे में दो पेटी बियर, 14 बोतल उन्ना नंबर वन देसी शराब, तथा दो बोतल अंग्रेजी शराब की बरामद की है। जानकारी के अनुसार मंडी तथा जोगिंद्रनगर की आबकारी एवं कराधान विभाग की टीमों में शामिल सहायक आयुक्त शैलजा शर्मा, सहायक आयुक्त संगीता गुरंग ,इंस्पेक्टर किशन कुमार,इंस्पेक्टर डेविड मोहन, विभाग के अन्य कर्मियों प्रकाश चंद, भूरी सिंह,जगदीश कुमार तथा जसवंत सिंह द्वारा कोटरोपी में निर्मला देवी की दुकान में मारे गए छापे में यह अवैध शराब बरामद की है। सहायक आयुक्त संगीता गुरंग ने बताया कि यह शराब अवैध रूप से बेची जा रही थी। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश एक्साइज एक्ट 2011 के तहत बिना लाइसेंस शराब बेचने के जुर्म में आरोपी पर 10 हजार का जुर्माना लगाया है तथा शराब को कब्जे में लिया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता के मध्य नजर विभाग की यह कार्रवाही आगे भी जारी रहेगी।

Latest News