नई दिल्ली। अभी मैं सीएम से मिलकर आयी हूं, मैंने उनसे पूछा क्या हाल है लेकिन उन्होंने कहा कि मेरा हाल मत पूछो ये बताओ कि दिल्ली का काम कैसा चल रहा है, उन्होंने कहा कि बच्चों को किताबे मिल रही है? मोहल्ला क्लिनिक में दवाइयां मिल रही है? उन्होंने कहा कि गर्मी का मौसम आ रहा है ऐसे में दिल्ली में पानी की समस्या नहीं आनी चाहिए।
उन्होंने दिल्ली की महिलाओं को संदेश दिया कि दिल्ली की महिलाओं को जो 1000 रुपए देने का वादा किया था उसका वो प्लान बना रहे है। दो लोगों को परमीशन दी गयी थी लेकिन सुनीता जी का कैंसिल कर दिया गया, रोज़-रोज़ नए कानून बनाते है, सुनीता जी को परमीशन नहीं दी जा रही थी लेकिन जब हमारे वकीलों ने ये लड़ाई लड़ी तो सुनीता जी को परमीशन दी गई मिलने की।
सुनीता केजरीवाल को तिहाड़ जेल में CM से मिलने की अनुमति दी गई: AAP
तिहाड़ जेल प्रशासन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता को उनसे मिलने की अनुमति दे दी है और वह आज मुलाकात के लिए जाएंगी। आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को यह जानकारी दी। ‘आप’ ने कहा कि सुनीता केजरीवाल दोपहर में मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगी। पार्टी ने कहा, ‘‘उनके साथ दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी भी इस मुलाकात के दौरान उपस्थित रहेंगी।’’
‘आप’ ने रविवार को कहा था कि जेल अधिकारियों ने संगीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री से मिलने की अनुमति नहीं दी है। तिहाड़ के अधिकारियों ने इस आरोप को खारिज कर दिया था। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान मंगलवार को अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे।