गन्नौर: पुरखास राठी गांव में एक महिला ने स्वास्थ्य कर्मी बता कर एक दंपति को कैंसर की रोकथाम के लिए टीका लगा दिया। टीका लगने के बाद व्यक्ति की अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद स्वजन उसे खानपुर मेडिकल कालेज ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची जांच में जुट गई। मृतक के बेटे ने मामले की शिकायत गन्नौर थाना पुलिस को दी है।
शिकायत में पुरखास राठी गांव के परमिंदर ने बताया कि उसके पिता 45 वर्षीय दलबीर जनस्वास्थ्य विभाग में बतौर पंप आपरेटर कार्यरत थे। रविवार को वह घर पर थे। इस दौरान एक महिला आई, जिसने बताया कि वह खानपुर मेडिकल कालेज से आई है और कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण कर रही है। जिसके बाद उसके पिता दलबीर व मां ने टीकाकरण करवा लिया।
टीकाकरण होने के कुछ देर बाद उसके पिता की तबियत बिगड़ गई। जिसके वह उन्हें उपचार के लिए तुरंत खानपुर मेडिकल ले कर गए, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परमिंदर ने बताया कि टीकाकरण के बाद उसकी मां पूरी तरह से स्वस्थ है। गन्नौर थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात महिला के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा शव स्वजन को सौंप दिया है।