विज्ञापन

ट्रैक्टर चालक ने रॉन्ग साइड पर आकर स्कूटी को मारी टक्कर महिला की मौत, 2 बच्चों की मां PWD में करती थी नौकरी

हरियाणा में रेवाड़ी जिले के गुरावडा में स्कूटी सवार महिला की हादसे में मौत हो गई। महिला स्कूटी पर सवार हो झज्जर से रेवाड़ी की तरफ जा रही थी। तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने गलत दिशा से आकर स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस मामले.

हरियाणा में रेवाड़ी जिले के गुरावडा में स्कूटी सवार महिला की हादसे में मौत हो गई। महिला स्कूटी पर सवार हो झज्जर से रेवाड़ी की तरफ जा रही थी। तभी एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने गलत दिशा से आकर स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मृतका की पहचान 30 वर्षीय अंजु निवासी गांव दूआना, झज्जर के रूप में हुई है। युवती पीडब्ल्यूडी B&R में बतौर क्लर्क कार्यरत थी। चुनावी ड्यूटी के कारण वह झज्जर आई हुई थी। झज्जर से वापस रेवाड़ी जाते वक्त रॉन्ग साइड से आकर ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। हादसे में अंजु बुरी तरह घायल हो गई थी।

घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोग अंजु को ट्रामा सेंटर ले गए। लेकिन अस्पताल में जांच के उपरांत डॉक्टर्स ने अंजु को मृत घोषित कर दिया। परिजनों को सूचित किया गया। जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतका के 2 बच्चे भी है।

रोहड़ाई थाना पुलिस को जानकारी देते हुए मृतका के देवर रोहित ने बताया की भाभी मायके में थी। झज्जर से रेवाड़ी जाते समय आरोपी ट्रैक्टर चालक ने रॉन्ग साइड से टक्कर मारी है। जिससे हादसे हुआ। पुलिस आरोपी के खिलाफ जांच पड़ताल कर रही है।

Latest News