विज्ञापन

सावधान! कहीं आपने भी तो नहीं रखा कॉमन Password और PIN…होगा भारी नुक्सान, कभी न करें ये लापरवाही

देशभर में हर रोज आए दिन साइबर क्राइम की खबरे सुनाई देती हैं। स्कैमर्स लोगों नए नए ट्रिक्स से ठगी का शिकार बनाते है।

देशभर में हर रोज आए दिन साइबर क्राइम की खबरे सुनाई देती हैं। स्कैमर्स लोगों नए नए ट्रिक्स से ठगी का शिकार बनाते है। इस बार की रिपोर्ट्स के अनुसार 2024 की पहली तिमाही में साइबर अटैक के मामलों में साल-दर-साल 33% का इजाफा हुआ। दरअसल स्कैमर्स सबसे ज्यादा भारत को टारगेट कर रहे हैं। आपको बता दे कि साइबर क्राइम को बढ़ावा देने के लिए आपका आसाम सा बनाया पासवर्ड भी काफी हद तक जिम्मेदार है।

क्योकि रिपोर्ट की माने तो भारत में 10 ऐसे कॉमन पासवर्ड हैं, जिन्हें स्कैमर्स कुछ चंद सेंकड में क्रैक कर लेते हैं ऐसे में अगर आप कुछ कॉमन पासवर्ड इस्तेमाल करते हैं, तो इसे फ़ौरन बदल लीजिए। साइबर अटैक करने वाले स्कैमर्स के लिए कॉमन पिन और पासवर्ड को हैक करना सबसे आसान तरीका है। जैसे कि 234′ या ‘0000’ जैसे कॉमन पिन और पासवर्ड को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है। वही कुछ लोग ऐसे होते है जो अपने नाम पर या डेट ऑफ बर्थ या फोन नंबर का पासवर्ड रखते हैं, जिससे स्कैमर्स बड़ी आसानी से क्रैक कर लेते हैं।

10 सबसे कॉमन 4 डिजिट पिन कौन से हैं?

आपको बता दे कि Information is Beautiful’ साइट ने हाल ही में साइबर सिक्योरिटी पर एक स्टडी की थी। इससे पता चलता है कि कई लोग अपने सिक्योरिटी कोड्स में इज़ी पैटर्न का इस्तेमाल करते हैं। स्टडी में 3.4 मिलिनय PINs को चेक किया गया, जो सबसे कॉमन पैटर्न के थे। एक आसान सा पिन या पासवर्ड का इस्तेमाल बैंकिंग या दूसरे डॉक्युमेंट के लिए करना आपको साइबर अपराधियों के लिए आसान टारगेट बना सकता है। ऐसे में अपने बैंक अकाउंट या दूसरे डिवाइसेज की सुरक्षा के लिए पिन चुनते समय सिक्योरिटी को प्राथमिकता देना जरूरी है।

1234
1111
0000
1212
7777
1004
2000
4444
2222
6969

पासवर्ड बनाने में कभी न करें ये गलतियां
-आसान शब्दों वाला पासवर्ड कभी न बनाएं।
-पासवर्ड में 8 से कम कैरेक्टर का यूज नहीं करें।
-पासवर्ड में अपने नाम, बर्थ डेट का इस्तेमाल नहीं करें।
-यूजर नेम को भी पासवर्ड न बनाएं।
-पिन जनरेट करते समय अपनी कार का नंबर या मैरिज एनिवर्सरी की डेट का इस्तेमाल न करें।
-पासवर्ड कभी किसी से पूछकर नहीं बनाएं।
-अपने डेटा और डिवाइस को प्रोटेक्ट करने के लिए पासवर्ड की जगह पासफ्रेज का इस्तेमाल कर सकते हैं।
-पासवर्ड बनाते समय अल्फा न्यूमेरिक और स्पेशल कैरेक्टर का कॉम्बिनेशन बनाए।

Latest News