हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली जयपुर हाईवे NH 48 पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, इसमें 2 महिलाएं शामिल हैं। तीनों बाइक पर सवार होकर जयपुर से दिल्ली जा रहे थे। एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
हाईवे पर से गुजर रहे लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तीनो को अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने जांच में उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शवों की पहचान कर पोस्टमार्टम के लिए के लिए भिजवा दिया।
हादसे में मारे गए बाइक चालक की जेब से आधार कार्ड मिला था जिससे उसकी पहचान 36 वर्षीय नीरज निवासी नेहरू कॉलोनी, फरीदाबाद के रूप में हुई है। वहीं बाइक पर सवार एक महिला के पर्स से पैनकार्ड मिला है। जिसमे उसका नाम सुमनलता है। तीसरी मृत महिला की अभी पहचान नहीं हो पाई है।
नीरज दोनो महिलाओं के साथ सोमवार को जयपुर से दिल्ली जा रहा था। करीबन सुबह 6 बजे के वक्त ही नीरज जब निखरी कट पर पहुंचा तो पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद बाइक पर सवार तीनों लोग बाइक से नीचे सड़क पर गिर गए। सड़क पर गिरने से तीनो को चोट लग गई और काफी खून भी बह गया।
पुलिस अधिकारियों ने बताया पैन कार्ड और आधार कार्ड पर अंकित एड्रेस पर परिजनों को हादसे के बारे में सूचना दे दी गई है। को रेवाड़ी की नागरिक अस्पताल में रखा है। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है। आगामी कार्यवाई परिजनों के रेवाड़ी पहुंचने के बाद ही हो सकेगी। पुलिस परिजनों के बयान के आधार पर ही आगे की जांच पड़ताल करेगी।