भिवानी: जिले के बापोड़ा मार्ग पर 220 KV में लगी भीषण आग। आज दोपहर को लगभग 4:00 बजे के करीब भिवानी के आप पूरा मार्ग में 220 KV में आग लग गई जिसको बुझाने के लिए लगातार दमकल विभाग की टीम कोशिश कर रही है और अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया।
जिसकी वजह से शहर के आधे हिस्से की बिजली थप हो गई है। जानकारी में बताया जा रहा है कि अब तक लगभग 30 दमकल भी बाकी गाड़ियां खत्म हो चुकी है और आग पर काबू पाने के लिए कोशिश लगातार जारी है। वही, आग के लगने के कारणों का अभी पता नहीं लगा है पर बताया जा रहा है कि बढ़ती गर्मी की वजह से ट्रांसफार्मर में आग लगी है पर अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है।