विज्ञापन

NEET में अनियमितता की आशंकाओं की हो जांच : Ashok Gehlot

गहलोत के अनुसार केन्द्र सरकार और एनटीए इसे गंभीरता से लेकर जांच करें एवं सभी के साथ न्याय सुनिश्चित करें।

जयपुरः पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नीट) में कथित अनियमितताओं की जांच करवाने की मांग की है। गहलोत के अनुसार केन्द्र सरकार और एनटीए इसे गंभीरता से लेकर जांच करें एवं सभी के साथ न्याय सुनिश्चित करें। गहलोत ने मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली नीट परीक्षा में अनियमितताओं और अंकों में बढ़ोत्तरी के आरोपों के बीच यह मांग उठाई है।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, कि ‘पहले नीट परीक्षा और अब इसके रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थियों ने गड़बड़ी की आशंकाएं जताई हैं। रिजल्ट में कई बच्चों के एक ही सेंटर से पूरे में से पूरे अंक मिलने, आसपास रोल नंबर वाले अभ्यर्थियों के टॉप करने समेत ऐसी कई बातें सामने आ रही हैं जिससे परीक्षा में गड़बड़ी की आशंकाओं को बल मिलता है।’’

गहलोत ने कहा कि यह लाखों बच्चों के भविष्य एवं चिकित्सा के पेशे की विश्वसनीयता का सवाल है इसलिए केन्द्र सरकार और एनटीए इसे गंभीरता से लेकर जांच करें एवं सभी के साथ न्याय सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बृहस्पतिवार को स्पष्ट किया था कि नीट-यूजी में ‘कटऑफ’ और उच्च अंक हासिल करने वालों की संख्या में वृद्धि परीक्षा की प्रतिस्पर्धी प्रकृति को दर्शाती है और परीक्षा की शुचिता से समझौता नहीं किया गया है।

Latest News