चंडीगढ़ : लोक सभा चुनाव के बाद मंगलवार को हुई पहली निगम सदन बैठक हंगामेदार रही। प्रस्तावों की चर्चा के बीच भाजपा पार्षदों ने सदन का वॉकआउट कर दिया। भाजपा पार्षद सौरभ जोशी और मेयर कुलदीप कुमार के बीच तीखी बहस हुई। बात बढ़ती देख मार्शल भी सदन की तरफ पहुंच गए। इस बीच मेयर ने पार्षद जोशी को संस्पेड कर बाहर जाने को कहा। भाजपा के अन्य पार्षदों और आप-कांग्रेस गठबंधन के पार्षदों के बीच भी बहस हुई। सदन से वॉक आउट के बाद भाजपा पार्षदों ने बाहर आकर नारेबाजी और हंगमा किया। जबकि गठबंधन पार्षदों ने मेयर से बात करने के तरीके पर सवाल उठाते हुए भाजपा पार्षदा जोशी के खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग भी उठाई।
पार्षद जोशी ने सदन से जाते जाते भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए खरी-खरी भी सुनाई, जबकि मेयर ने उन्हें कहा कि आप कहानियां ना सुनाए पहले ही समय निकल चुका है और कई प्रस्ताव चर्चा के लिए आने हैं। स्वच्छ भारत मिशन के तहत सॉलिड वेस्ट मैनजेमैंट से जुड़े डड्डूमाजरा में आटोमेटिड वेस्ट सैग्रीगेशन प्लांट की निगम कमिश्नर की ओर से दिखाई गई स्क्रीन पर दिखाई गई प्रेजेंटेशन के बाद यह हंगामा ज्यादा बढ़ गया। भाजपा पार्षदों के वॉकआउट के साथ ही शेष बचे 21 प्रस्ताव बिना किसी देरी के पारित भी कर दिए। यानी कि भाजपा पार्षदों ने वॉक आउट कर एक तरह से अप्रत्यक्ष तौर पर सदन में प्रस्ताव पारित किए जाने का गठबंधन पार्षदों को खुद ही खुला मैदान दे दिया। सदन बैठक में कुल 25 प्रस्ताव पारित किए गए।
सात करोड़ की लागत से श्मशान घाट सैक्टर-25 की होगी रेनोवेशन :
सदन में सात करोड़ की लागत से शहर के सैक्टर-25 के श्मशान घाट की रेनोवेशन-अपग्रेडेशन की जाएगी, इस पर भाजपा पार्षद कंवरजीत सिंह राणा ने इसे बेवजह प्रस्ताव बताकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि वहां का प्रेयर हाल बिल्कुल ठीक है, पब्लिक टॉयलेट ठीक है, बैठने की जगह सबके लिए है, पार्किग की जगह ठीक है, थोड़ी बहुत जगह ठीक की जा सकती है। शव को लाकर रखने वाली जगह दो की बजाए चार कर देनी चाहिए। उन्होंने कमेटी की मांग की ताकि इस तरह का प्रस्ताव लाने से पहले जमीनी हकीकत लाई जा सके। उन्होंने कहा कि हमने वहां प्राइव स्टार होटल नहीं बनाना है। इस महीने दूसरी बैठक होनी है, गठित कमेटी अपनी तब तक रिपोर्ट सौंप देगी। उन्होंने सदन में कहा कि उनकी भाजपा पार्टी का यही स्टैंड हैं वह अपनी पार्टी की तरफ से गर्वनर और एडवाइजर के समक्ष जाएंगे। इस बीच सीनियर डिप्टी मेयर और भाजपा पार्षद कुलजीत सिंह संधू ने मांग उठाई की 12-13 गांवों के श्मशान घाट की साफ-सफाई होनी चाहिए। इस पर निगम कमिश्नर ने कहा कि अधिकतर घाट श्मलात जमीनों पर है ऐसे में लीगल तौर पर हम सफाई नहीं कर पा रहे हैं, अगर जमीन ग्राम पंचायत की होती तो संभव था, अधिकतर जगहों पर यह समस्या है।
शहर भर से 50 टन कचरा डंपिंग ग्राउंड आ रहा :
निगम सदन में सॉलिड वेस्ट मैनेजमैंट और स्वच्छ भारत मिशन को लेकर निगम की ओर से वर्ष 2021 से 2024 के बीच की गई कवायद पर आधारित रिपोर्ट बड़ी स्क्रीन पर रिप्रेजेंटेशन के तौर पर दिखाई गई। इसमें 2021 से अब के हालात कई मापदंडों में बेहतर होना का दावा किया गया। सेग्रीगेशन और डोर टू डोर गारबेज कलेक्शन की स्थिति भी बेहतर बताई गई। वहीं, एक सवाल पर निगम कमिश्नर ने बताया कि डंपिंग ग्राउंड पर आज की ताराखी में शहर भर से महज 50 टन मैट्रिक मिक्स डंप कचरा पहुंच रहा है। पहले यह 450 हुआ करता था। यह भी उन जगहों से आ रहा है जहां डोर टू डोर सेग्रीगेशन, कलैक्शन उतनी अच्छी नहीं है।
गठबंधन से कांग्रेसी पार्षद जसबीर बंटी ने प्रस्तावों पर पिक एंड चूज की नीति के लगाए आरोप :
वहीं, जब भाजपा पार्षद सदन से वॉक आउट कर चुके थे तब गठबंधन सहयोगी कांग्रेस के पार्षद जसबीर बंटी ने प्रस्तावों के चयन में पिक एंड चूज की नीति के आरोप लगाए। इस पर मेयर को उन्हे यह तक कहना पड़ा कि आप हमारे साथी है मेयर चुनाव हम साथ लड़े हैं आप के प्रस्ताव को अगली बार लाया जाएगा। इस बीच आप और कांग्रेस के अन्य पार्षद भी बंटी को समझाने के लिए उनकी सीट पर आ गए। अगर भाजपा पार्षद उस समय सदन में मौजूद रहते तो उनके पास पूरे नजरे में चुटकी लेने का मौका होता।