विज्ञापन

अंबाला: टांगरी नदी में खुदाई का कार्य हुआ शुरू, CM Nayab Saini ने दिए सख्त आदेश

टांगरी नदी में खुदाई का कार्य हुआ शुरू। पिछले साल आई टांगरी नदी में बाढ़ के कारण नदी से लगते आसपास की इलाकों में भयंकर नुकसान हुआ था।

- विज्ञापन -

अंबाला कैंट: टांगरी नदी में खुदाई का कार्य हुआ शुरू। पिछले साल आई टांगरी नदी में बाढ़ के कारण नदी से लगते आसपास की इलाकों में भयंकर नुकसान हुआ था। टांगरी नदी के पुल के पास अबकी बार अतिक्रम भी किया गया था और इस अतिक्रमण की खिलाफ लोगों ने टांगरी नदी में जाकर प्रदर्शन भी किया था। इस खबर को दैनिक सवेरा ने परमुख्ता के साथ दिखाया था।

जिसके बाद अब प्रशासन ने इसपर संज्ञान लेते हुए टांगरी नदी की खुदाई का काम भी शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री नायब सैनी की तरफ से भी ब्यान आया कि जितनी भी JCB हायर करनी है करें लेकिन किसी भी कॉलोनी में बाढ़ का पानी नहीं आना चाहिए। वहीं नगर परिषद के सेक्रेटरी द्वारा भी कहा गया है कि बाढ़ से बचाव की लिए सभी नदी नालों को सफाई की जा रही है और जो भी पानी निकासी में बाधा आ रही है उसको दूर किया जा रहा है।

- विज्ञापन -

Latest News