फरीदाबाद: दिल्ली एनसीआर के फरीदाबाद शहर में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है और तापमान 45 से 46 डिग्री रिकॉर्ड किया जा रहा है। जिसके चलते जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और लोग बीमार पड़ने लगे हैं। वही फरीदाबाद सिविल अस्पताल की प्रिंसिपल मेडिकल ऑफिसर सविता यादव ने बताया कि,
भीषण गर्मी के चलते सरकारी अस्पताल की ओपीडी में हीट वेव से ग्रसित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसलिए ऐसे में सभी को बाहर निकलने में परहेज करना चाहिए और यदि जरूरी काम से निकालना पड़े तो सूती और ढीले ढाले कपड़े पहने और अपने साथ पानी की बोतल भी रखें और उन्होने बताया कि धूप से बचने के लिए छाते का प्रयोग करें।
समय-समय पर पानी पीते रहना चाहिए और पानी वाले फल तरबूज और खरबूजे आदि का सेवन करना चाहिए। ताकि शरीर में पानी की कमी पूरी हो सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाजार का खाना और बासी भोजन नहीं करना चाहिए क्योंकि गर्मी में खाने में बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं। उन्होंने कहा फिर भी यदि किसी को गर्मी के कारण दिक्कत हो रही है तो उसे तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए ।