- विज्ञापन -

टेलेंट पॉवर हाउस Rishab Shetty को जन्मदिन की शुभकामनाएं

एक्टर, डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर जैसी कई भूमिकाएं निभाने वाले मल्टी टैलेंटेड ऋषभ शेट्टी को जन्मदिन की शुभकामनाएं

- विज्ञापन -

मुंबई : ऋषभ शेट्टी बेहद टैलेंटेड हैं। वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक एक्टर, डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर के रूप में काम करते हैं। इंडस्ट्री में मौजूद ऐसे बहुत सारे टैलेंट्स हैं जो डायरेक्टिंग, एक्टिंग, राइटिंग और प्रोड्यूसिंग का काम करते हैं, लेकिन कुछ ही हैं जो ऋषभ शेट्टी की तरह यह सारी भूमिकाएं निभाने में माहिर हैं। ऋषभ अपनी हिट फिल्म कंतारा से पूरी दुनिया में मशहूर हो गए। बता दें कि उन्होंने इस क्रिटिकल और कमर्शियल ब्लॉकबस्टर को ना सिर्फ लिखा बल्कि डायरेक्ट और उसमें एक्ट भी किया है। ऋषभ को कन्नड़ सिनेमा के अलग अलग एरिया में बहुत अनुभव है। उन्होंने फिल्म मेकिंग के कई हिस्सों में काम किया है, जिससे वे एक वर्सेटाइल फिल्म एक्सपर्ट बन गए हैं जो पूरे प्रोजेक्ट को अकेले लीड कर सकते हैं।

ऋषभ ने बेल बॉटम, कथा संगम, हीरो, गरुड़ गमना वृषभ वाहन, हरिकथे अल्ला गिरिकथे और कंतारा जैसी फिल्मों में एक्ट किया है। वह छोटी-छोटी भूमिकाओं में भी अपनी वर्सेटिलिटी दिखाते हैं। ऋषभ ने रिकी, किरिक पार्टी, सा.हि.प्रा.शाले कासरगोडु, कोडुगे: रमन्ना राय, कंतारा और कंतारा: चैप्टर 1 जैसी फिल्मों का डायरेक्शन और राइटिंग भी की है।

ऋषभ ने सा.हि.प्र.शाले कासरगोडु, कोडुगे: रमन्ना राय, कथा संगमा, हीरो, पेड्रो और शिवम्मा यारेहानचिनाला जैसी महत्वपूर्ण फिल्मों को प्रोड्यूस भी किया है। यह अलग अलग पोर्टफोलियो कई क्षेत्रों में फिल्म मेकिंग में ऋषभ के गहरे इंटरेस्ट और एक्सपर्टिस पर रोशनी डालता है। इसके अलावा, ऋषभ ने शिवम्मा यारेहनचिनाला को भी प्रोड्यूस किया है, जिसने विभिन्न फिल्म फेस्टिवल्स में धूम मचाई और अब यह बड़े पर्दे पर रिलीज़ हो गई है। फिल्म को हर जगह से जबरदस्त प्यार और रिस्पॉन्स मिल रहा है।

ऋषभ ने 66वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में सरकारी ही प्र. शाले, कासरगोडु, कोडुगे: रमन्ना राय के लिए बेस्ट चिल्ड्रन फिल्म का नेशनल फिल्म अवॉर्ड जीता है। हाल ही की बात करें तो, हर कोई ‘कंतारा: चैप्टर 1’ के लिए उत्साहित है, जो ऋषभ की हिट फिल्म का सीक्वल है जिसने बड़ा प्रभाव डाला था।

- विज्ञापन -

Latest News