विज्ञापन

पापा मैं CA बन गई… मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है!, चाय वाले की बेटी ने CA की परीक्षा की पास

Amita Prajapati CA Topper: मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है! पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। एक बेटी ने उस वक़्त सही साबित कर दी जब उसने 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद CA की परीक्षा पास कर लिया है। कुछ समय पहले ICAI ने.

Amita Prajapati CA Topper: मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है! पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है। एक बेटी ने उस वक़्त सही साबित कर दी जब उसने 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद CA की परीक्षा पास कर लिया है। कुछ समय पहले ICAI ने CA फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जारी किया। जिसमें कई छात्रों ने इस परीक्षा को पास किया है। उनमें से एक छात्रा अमिता प्रजापति हैं, जिन्होंने 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद इस परीक्षा में सफलता हासिल की है।

अमिता एक चाय बेचने वाली की बेटी है। जाहिर है कमजोर आर्थिक स्थिति के चलते उनका ये सफर आसान नहीं रहा होगा, लेकिन उनके माता- पिता ने बेटी की पढ़ाई में कोई कमी नहीं छोड़ी और आज बेटी के सभी सपने पूरे हो गए हैं।

अमिता ने शेयर सोशल मीडिया पर किया वीडियो
अमिता ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि पापा मैं सीए बन गई। इसमें 10 साल लगे। आंखों में सपना लिए हर रोज खुद से पूछती थी ये सपना ही है या कभी सच भी होगा? 11 जुलाई 2024 को ये सपना सच हो गया।

Latest News