22 July 2024 Ka Panchang: 22 जुलाई को श्रावण कृष्ण पक्ष की उदया तिथि प्रतिपदा और सोमवार का दिन है। प्रतिपदा तिथि सोमवार दोपहर 1 बजकर 12 मिनट तक रहेगी। 22 जुलाई को शाम 5 बजकर 58 मिनट तक प्रीति योग रहेगा। साथ ही सोमवार को रात 10 बजकर 21 मिनट तक श्रवण नक्षत्र रहेगा। इसके अलावा 22 जुलाई को अशून्य शयन व्रत किया जाएगा। सोमवार से सावन माह का आरंभ भी हो रहा है। 22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार का व्रत रखा जाएगा। आचार्य इंदु प्रकाश से जानिए सोमवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय।
दिशाशूल: पूर्व दिशा- आज के दिन दही का सेवन करके यात्रा पर जाएं।
आज का चौघड़िया (Aaj ka Chaughadia)
सुबह 07:55 से 08:55 तक अमृत
सुबह 08:54 से 10:54 तक चंचल
सुबह 10:54 से 12:57 तक चंचल
दोपहर 12:57 से 02:57 तक अमृत
दोपहर 02:52 से 07:52 तक लाभ
शाम 07:57 से 09:55 तक लाभ
रात 09:55 से 11:50 तक अमृत