कनाडा में पढ़ने गई छात्रा की सड़क हादसे में हुई मौत,एक गंभीर रूप से घायल

दोस्तों के साथ कार में जा रही थी, 10 महीने पहले गई थी पढ़ाई

गुरदासपुर: कनाडा में भारतीय छात्रों और युवाओं की मौत की खबरें आए दिन सुनने को मिलती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला ब्रैंपटन में सामने आया है, जहां गुरदासपुर के गांव सुख्खा चिदा की रहने वाली 21 वर्षीय लड़की लखविंदर कौर उर्फ ​​कोमल की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे के वक्त उसके दोस्त भी उसके साथ थे। कोमल 10 महीने पहले स्टडी वीजा पर विदेश गई थी।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मृतक लड़की के चाचा नरिंदर सिंह ने बताया कि उनकी 21 वर्षीय भतीजी लखविंदर कौर उर्फ ​​कोमल पुत्री बलविंदर सिंह 10 महीने पहले पढ़ाई करने कनाडा गई थी। उन्होंने बताया कि वह अपनी चार सहेलियों के साथ कार में काम पर जा रही थी। इस दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में कोमल समेत तीन अन्य लड़कियों की मौत हो गई, जबकि एक लड़का गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस हादसे की पुष्टि कनाडा पुलिस ने की है। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर दौड़ गई। इस मौके पर समाजसेवी बलदेव सिंह बल्ला सुखा छिद्दा ने बताया कि मृतक लड़की के पिता ने मेहनत मजदूरी करके और कुछ कर्ज लेकर अपनी बेटी का भविष्य सुरक्षित करने के लिए करीब 10 महीने पहले उसे कनाडा में पढ़ाई के लिए भेजा था।

कोमल ने अभी दो सेमेस्टर ही पास किए थे और कॉलेज से 4 महीने की छुट्टियां भी हुई थीं, इसलिए वह अपना खर्च चलाने के लिए काम कर रही थी और इस हादसे में उसकी मौत हो गई। परिजनों ने गुहार लगाई है कि उनकी बेटी का शव जल्द भारत भेजा जाए।

 

 

- विज्ञापन -

Latest News