विज्ञापन

बरसात के कारण मकान की छत गिरने से 5 साल के मासूम की मौत

अमृतसर: पिछले कई दिनों से महानगर में पड़ रही गर्मी से जहां बरसात ने राहत दी है। वहीं यह बरसात एक परिवार के लिए मुसीबत बन गई है। बरसात के कारण गाव खैराबाद में रहने वाले लवप्रीत सिंह के घर की छत गिर गई है। छत के मलबे के नीचे तबने से उनके 5 साल.

- विज्ञापन -

अमृतसर: पिछले कई दिनों से महानगर में पड़ रही गर्मी से जहां बरसात ने राहत दी है। वहीं यह बरसात एक परिवार के लिए मुसीबत बन गई है। बरसात के कारण गाव खैराबाद में रहने वाले लवप्रीत सिंह के घर की छत गिर गई है। छत के मलबे के नीचे तबने से उनके 5 साल के बेटे फतेह की मौत हो गई है। वीरवार की सुबह 4 बजे अमृतसर में बरसात शुरू हुई और लगभग दोपहर तक यह बरसात जारी रही अटारी के नजदीक गांव खैराबाद में रहने वाले लवप्रीत सिंह ने बताया है कि वह मेहनत मजदूरी करते हैं शादी के बाद कई साल किराए के मकान में गुजरे कुछ महीने पहले ही उन्होंने मेहनत मजदूरी की कमाई से अपना घर बनाया और कच्ची छत डाली।

पूरा परिवार वीरवार की सुबह कमरे में सो रहा था बरसात के कारण उनके घर की छत गिर गई आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे लोगों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद पूरे परिवार को मलबे से बाहर निकाला इस दौरान वह उनकी पत्नी और दो छोटी बेटियों घायल हो गई है उनके बेटे गुरु फतेह सिंह की मौत हो गई है गुरू फतेह सिंह की उम्र 5 साल है। हादसे के बाद परिवार में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है सर्ि से छत चली गई। कई मनन्तौ के बाद पैदा हुए बेटे की मौत हो गई है। 5 अगस्त को गुरू फतेह सिंह का जन्मिदन था। वह अपने जन्मिदन को लेकर काफी खुश था और अपने परिवार के साथ मिलकर जन्मिदन मनाने की तैयारी कर रहा था।

- विज्ञापन -
Image

Latest News