बठिंडा: गांव हमीरगढ़ में सोमवार सुबह स्कूल वैन की चपेट में आने से ढाई साल की बच्ची की मौत हो गई। मृतका की पहचान अवनीत कौर के तौर पर हुई है। वहीं, घटना के बाद थाना दयालपुरा पुलिस ने बच्ची के पिता जीवन सिंह के बयान पर वैन चालक मनजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दर्ज करवाए बयान में जीवन सिंह ने बताया कि जब वह बेटी के साथ सैर पर गए थे। सैर करने के बाद वापस घर लौट रहे थे तो दूसरी तरफ से आई स्कूल वैन ने उनको अपनी चपेट में ले लिया। इसके चलते उनकी बेटी अवनीत कौर के सिर पर वैन का अगला एवं पिछला टायर चढ़ गया, जबकि वह खुद नीचे गिर गए। बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। थाना दयालपुरा कर्मचारी जगसीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतका के पिता जीवन सिंह के बयान पर वैन चालक मनजीत सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।