विज्ञापन

Manu Bhakar ने भारत लौटकर Sonia Gandhi से की मुलाकात, पेरिस ओलंपिक में जीते हैं 2 मेडल

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली स्टार पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर बुधवार को दिल्ली पहुंचीं। सैकड़ों लोगों और परिजनों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद मनु भाकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष व मौजूदा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी से मिलने पहुंचीं। स्टार पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर ने.

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में दो पदक जीतने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाली स्टार पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर बुधवार को दिल्ली पहुंचीं। सैकड़ों लोगों और परिजनों ने उनका भव्य स्वागत किया. इसके बाद मनु भाकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष व मौजूदा राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी से मिलने पहुंचीं। स्टार पिस्टल निशानेबाज मनु भाकर ने एक ही ओलंपिक में दो पदक जीते हैं। उनके साथ ही देश के लिए ये ऐतिहासिक उपलब्धि है। बुधवार को वो एयर इंडिया की फ्लाइट से सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर पेरिस से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं। एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे सैकड़ों लोगों ने मनु भाकर और उनके कोच जसपाल राणा का गर्मजोशी से स्वागत किया।

 

Latest News