विज्ञापन

विधायक अमृतलाल मीणा का निधन, हार्ट अटैक ने ली जान

उदयपुर। राजनीति से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। जहां, बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो गया है। बुधवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें तत्काल उदयपुर के एमबी अस्पताल लाया गया। वहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि मीणा को हार्ट अटैक आया था। विधायक.

- विज्ञापन -

उदयपुर। राजनीति से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। जहां, बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो गया है। बुधवार देर रात अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें तत्काल उदयपुर के एमबी अस्पताल लाया गया। वहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि मीणा को हार्ट अटैक आया था। विधायक के निधन का समाचार सुनते ही वहां बीजेपी पदाधिकारियों और उनके समर्थकों का जुटना शुरू हो गया। सलूंबर में हार्ट अटैक की सूचना भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आम जन में शोक की लहर है।

विधायक अमृतलाल मीना उदयपुर शहर के सेक्टर 14 स्थित निवास पर एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। इसी दौरान सीने में दर्द उठने के बाद अमृतलाल मीणा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। डॉक्टरों ने शुरुआती जांच के बाद उन्हें एमबी हॉस्पिटल रेफर कर दिया था। हालांकि, उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। उनका शव एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है।

लगातार तीसरी बार बने थे विधायक
अमृतलाल मीणा भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर तीसरी बार विधायक चुने गए थे। उन्होंने लगातार क्षेत्र के लोगों के लिए काम किया। उनका सरल स्वभाव और कर्मठता ही थी कि उन्हें लगातार पार्टी टिकट देती रही और जनता भी उन्हें लगातार अपना नेता चुनती रही। वह सजगता के साथ क्षेत्र के मुद्दे उठाते थे। उदयपुर को भारतीय जनता पार्टी का गढ़ माना जाता है।

Latest News