चंडीगढ़: आज चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व मेयर अरुण सूद ने सीनियर डिप्टी मेयर कुलजीत संधू, मनोनीत पार्षद सतिंदर सिंह सिद्धू एवं उमेश घई के एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, जो नए शहर प्रशासक एवं पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मिलने एवं उनका अभिवादन करने पहुंचा। मुलाकात के बाद सूद ने पत्रकारों से कहा कि नए प्रशासक सार्वजनिक जीवन में बहुत ही अनुभवी व्यक्तित्व हैं, जिन्हें प्रशासन एवं शासन में दशकों का अनुभव है, फिर भी वे बहुत विनम्र व्यक्ति हैं। सूद ने कहा कि हमने उन्हें बधाई दी तथा उनके सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं। हमने उनके साथ गांवों, कॉलोनियों एवं शहर के कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की, जिसे उन्होंने ध्यानपूर्वक सुना तथा कहा कि अगले कुछ दिनों में वे इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करेंगे, ताकि इन्हें प्राथमिकता के आधार पर हल किया जा सके।