rocket
domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init
action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /var/www/dainiksaveratimescom/wp-includes/functions.php on line 6114Kolkata Doctor Murder: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और उसकी हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस खबर के बाद देशभर के डॉक्टर गुस्से में हैं और न्याय व सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। हज़ारो की संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पीड़िता को न्याय मिलने तक काम बंद करने का ऐलान किया है। इस बीच आज से देशभर के सरकारी अस्पतालों में हालात पहले से और भी बद्तर हो सकते हैं, क्योंकि रेजिडेंट डॉक्टर्स ने आज से OPD भी बंद करने का ऐलान किया है।
FAIMA ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा…
We Stand with Protesting Doctors all Over India !
We calls Doctor all over nation to Join this Protest from Tomorrow onwards !We want Justice!#Nirbhaya2.0
Twitter Storm – 11 AM -13/08/2024,,#MedTwitter@ANI @AmitShah @JPNadda @MamataOfficial @WBPolice @PTI_News @aajtak pic.twitter.com/XUPP4vQrnI— FAIMA Doctors Association (@FAIMA_INDIA_) August 12, 2024
आपको बता दे कि FAIMA यानि फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने आज 13 अगस्त को ओपीडी की सेवाओं को पूरे देश में बंद करने का एलान किया है। FAIMA ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हम पूरे भारत में विरोध कर रहे डॉक्टरों के साथ खड़े हैं! हम पूरे देश के डॉक्टरों को आज से इस विरोध में शामिल होने का आह्वान करते हैं। हम न्याय चाहते हैं! गौरतलब है कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुए इस दर्दनाक घटना से लोग आक्रोशित हैं। लोग सड़कों पर उतर आए हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं।
नाइट ड्यूटी कर रही जूनियर डॉक्टर की अर्द्धनग्न और मृत अवस्था में मिलीं लाश
रिपोर्ट्स के अनुसार जूनियर डॉक्टर गुरुवार को हॉस्पिटल में नाइट ड्यूटी कर रही थीं। जूनियर डॉक्टर ने करीब 2 बजे उन्होंने अपनी टीम के कुछ डॉक्टर्स के साथ डिनर किया और फिर वह कुछ देर के लिए सेमिनार हॉल में आराम करने के लिए चली गईं। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला और अगले सुबह 6 बजे वह अर्द्धनग्न और मृत अवस्था में मिलीं। डॉक्टर का शव गद्दे पर पड़ा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि जूनियर डॉक्टर की रेप कर हत्या की गयी है। बता दे कि मृतक महिला डॉक्टर के मुंह और दोनों आंखों पर खून था गुप्तांगों पर खून के निशान और चेहरे पर नाखून के निशान थे। होंठ, गर्दन, पेट, बाईं एड़ी और दाहिने हाथ की उंगली पर चोट के निशान भी पाए गए। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने शुक्रवार को स्थानीय तला पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म और हत्या की शिकायत दर्ज करवाई थी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत के मामले की तत्काल कार्रवाई करने मांग की है। IMA ने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए। साथ ही, एसोसिएशन ने उन परिस्थितियों की विस्तृत जांच की मांग की है, जिनके कारण ऐसा अपराध हुआ। IMA ने तत्काल सुधारों की आवश्यकता पर जोर देते हुए यह अनुरोध किया कि कार्यस्थल पर डॉक्टरों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कदम उठाए जाएं।
दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों ने रखी ये 6 डिमांड
1. प्रिंसिपल के साथ-साथ MS और अल्पताल के सिक्योरिटी इंचार्ज का तुरंत इस्तीफा लिया जाए।
2. जूनियर डॉक्टर के परिवार को पर्याप्त मुआवजा दिया जाए।
3. मामले को बिना देरी किए तुरंत CBI के हवाले किया जाए।
4. मृतक डॉक्टर के नाम पर किसी मेडिकल कॉलेज की की बिल्डिंग या लाइब्रेरी का नाम किया जाए।
5. केंद्र सरकार से लिखित में यह आश्वसन मिले कि डॉक्टरों के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाएगा।
6. शारीरिक हमले के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करे।