विज्ञापन

IAS गोविंद मोहन होंगे अगले गृह सचिव, 22 अगस्त को संभालेंगे कार्यभार

नयी दिल्ली: सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी गोविंद मोहन को केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया है। यह जानकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक परिपत्र में दी गयी। मोहन 22 अगस्त को अजय कुमार भल्ला की जगह गृह सचिव का कार्यभार संभालेंगे। वह इस समय संस्कृति मंत्रालय के.

नयी दिल्ली: सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी गोविंद मोहन को केंद्रीय गृह सचिव नियुक्त किया है। यह जानकारी कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा बुधवार को जारी एक परिपत्र में दी गयी।

मोहन 22 अगस्त को अजय कुमार भल्ला की जगह गृह सचिव का कार्यभार संभालेंगे। वह इस समय संस्कृति मंत्रालय के सचिव हैं। भल्ला का कार्यकाल समाप्त हो रहा है।

परिपत्र में कहा गया है, “ मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने गोविंद मोहन, आईएएस (एसके:89), सचिव, संस्कृति मंत्रालय को तत्काल प्रभाव से गृह मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है। विशेष कार्य अधिकारी मोहन 22.08.2024 को अजय कुमार भल्ला, आईएएस (एएम:84) के स्थान पर गृह मंत्रालय में गृह सचिव का पदभार संभालेंगे, जिनका सेवाकाल उसी दिन पूरा हो रहा है। ”

Latest News