नयी दिल्ली: बीसी जिंदल उद्योग समूह ने गुरुवार को देश के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में प्रवेश की घोषणा की । समूह ने इसके लिये एक अलग कंपनी बनायी है। वार्षिक18,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने वाले सात दशक से अधिक समय से कार्यरत इस समूह ने अगले पांच वर्षों में अपने इस कारोबार में लगभग 2.5 अरब डॉलर के निवेश की योजना बनायी है।