जालंधर के शिव मंदिर को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी और आभूषण लेकर फरार, घटना CCTV में हुई कैद

जालंधर : शहर में चोरों के हौंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ताजा घटना जालंधर के लोंगा गांव से सामने आई है, जहां बीती रात शिव मंदिर के बीचों-बीच चोरों ने मंदिर के गोलकों को निशाना बनाया और हजारों की नकदी लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि चोर ने मंदिर.

जालंधर : शहर में चोरों के हौंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ताजा घटना जालंधर के लोंगा गांव से सामने आई है, जहां बीती रात शिव मंदिर के बीचों-बीच चोरों ने मंदिर के गोलकों को निशाना बनाया और हजारों की नकदी लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि चोर ने मंदिर में घुसकर हाथ साफ किया है।

मीडिया से बात करते हुए मंदिर के पुजारी ने कहा कि जब वह सुबह 5 बजे मंदिर आए तो देखा कि मंदिर के सभी दान पात्र टूटे हुए थे और उनमें से नकदी भी गायब थी। उन्होंने बताया कि इन गोलकों में 25 हजार से ज्यादा की नकदी पड़ी थी, जिसे चोर लेकर फरार हो गए।

नकदी के साथ-साथ चोर डीवीआर भी ले गए। उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रबंधन समिति को फोन किया और पुलिस को भी बुलाया गया और पुलिस सीसीटीवी की जांच कर मामले की जांच कर रही है।

- विज्ञापन -

Latest News