विज्ञापन

पानीपत में नहर से मिला नवजात शिशु, राहगीर ने बाहर निकाला शिशु का शव, कलयुगी मां ने पहचान छुपाने के लिए नहर में बहाया बच्चा

हरियाणा में पानीपत के निकट से गुजर रही पैरेलल नहर से एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है। शव पर नहर के पास से गुजर रहे एक युवक की नजर पड़ी। जिसके बाद युवक ने शव को बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को शिकायत दी।पुलिस ने अंदेशा लगाया है कि किसी महिला ने पहचान.

हरियाणा में पानीपत के निकट से गुजर रही पैरेलल नहर से एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है। शव पर नहर के पास से गुजर रहे एक युवक की नजर पड़ी। जिसके बाद युवक ने शव को बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को शिकायत दी।पुलिस ने अंदेशा लगाया है कि किसी महिला ने पहचान छुपाने के लिए ऐसा किया है।

 

पुलिस ने बताया की बीते कल शाम के समय उन्हें शिकायत मिली थी कि नहर से एक नवजात शिशु का शव मिला है। जिसके बीडी पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई।

 

8 मारला पुलिस चौकी में किसी श्याम सिंह द्वारा शिकायत दी गई थी जो कि विराट नगर, फेस 1 का निवासी है। श्याम सिंह शाम के समय नहर के पास से गुजर रहा था। इसी बीच उसकी नजर बच्चे के शव पर पड़ी। जिसके बाद वह नहर के कूद गया। और बच्चे को बहार निकाल लाया।

।उस बच्चे का जन्म लगभग 24 घंटे पहले ही हुआ था। शव को बाहर निकालने के बाद युवक ने पुलिसबको सूचना दी थी। नवजात शिशु लड़का था। जिसे संभत: उसकी मां ने उसकी असल पैदाइश छिपाने के लिए उसे नहर में फेंक दिया होगा।

Latest News