नयी दिल्ली: केन्द्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को पेरिस पैरालंपिक खेलों में पदक विजेता भारतीय खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार की घोषणा की।
आज यहाँ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित समारोह में डाॅ. मांडविया ने पेरिस 2024 पैरालिंपिक में अभूतपूर्व उपलब्धियों के लिए के भारतीय पैरा खिलाड़ियों की सराहना की और चैंपियनों बधाई दी। उन्होंने कहा कि स्वर्ण पदक विजेताओं को 75 लाख, रजत पदक विजेताओं को 50 लाख, कांस्य पदक विजेताओं को 30 लाख रुपये तथा मिश्रित टीम स्पर्धाओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 22.5 लाख रुपये पुरस्कार के तौर पर दिये जायेंगे। इसके साथ ही उन्होंने अगले पैरालंपिक खेलों के लिए और अधिक समर्थन और सुविधायें देने का वादा किया। सरकार एथलीटों और कोचों को पूरा सहयोग देगी।
उन्होंने कहा कि पेरिस पैरालिंपिक में 84 प्रतिभागियों में से 50 को टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के माध्यम से समर्थन दिया गया था, जबकि अन्य खेलो इंडिया कार्यक्रम, राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र और अन्य सरकारी सहायता पहलों के लाभार्थी थे। उन्होंने कहा पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारतीय एथलीटों ने ऐतिहासिक भागीदारी रही। इस बार 46 खिलाड़ियों ने पहली बार इन खेलों में भाग लिया और रिकॉर्ड संख्या में 32 भारतीय महिला एथलीटों ने खेलों में भाग लिया।
उन्होंने कहा कि देश पैरालंपिक और पैरा खेलों में आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2016 में चार पदकों से, भारत ने टोक्यो में 19 पदक तथा इस बार पेरिस में 29 पदक जीते और 18वें स्थान पर रहा। हम अपने सभी पैरा खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं प्रदान करेंगे ताकि हम 2028 लॉस एंजिल्स पैरालंपिक में पहले से अधिक पदक तथा स्वर्ण पदक जीत सकें।
इससे पहले पैरालंपिक पदक विजेताओं का आज स्वदेश वापस लौटने पर सैकड़ों प्रशंसकों ने फूल-मालाओं और मिठाइयां बांटने के साथ जोरदार स्वागत किया गया। उल्लेखनीय है कि भारत ने पेरिस पैरालंपिक खेलों में अपने ऐतिहासिक अभियान का समापन 29 पदकों के साथ किया जिसमें सात स्वर्ण के अलावा नौ रजत और 13 कांस्य पदक शामिल हैं।