विज्ञापन

Dr. SP Singh Oberoi के प्रयासों से कपूरथला के युवक का शव भारत पहुंचा, बुजुर्ग माता-पिता का एकमात्र सहारा था जगबीर

अमृतसर: जरूरतमंदों के मसीहा कहे जाने वाले दुबई के प्रमुख बिजनेसमैन और सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. एस.पी. सिंह ओबराय के प्रयासों से आज कपूरथला जिले के सिद्दवां कस्बे के नजदीक गांव थिगली के 33 वर्षीय जगबीर सिंह पुत्र बलकार सिंह का मृतक शरीर दुबई से अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय.

अमृतसर: जरूरतमंदों के मसीहा कहे जाने वाले दुबई के प्रमुख बिजनेसमैन और सरबत दा भला चैरिटेबल ट्रस्ट के संरक्षक डॉ. एस.पी. सिंह ओबराय के प्रयासों से आज कपूरथला जिले के सिद्दवां कस्बे के नजदीक गांव थिगली के 33 वर्षीय जगबीर सिंह पुत्र बलकार सिंह का मृतक शरीर दुबई से अमृतसर के श्री गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा। इस संबंध में जानकारी साझा करते हुए डॉ. एस.पी. सिंह ओबराय ने कहा कि जगबीर सिंह, जिसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी, अपने बुजुर्ग माता-पिता का एकमात्र सहारा था। दूसरे युवाओं की तरह वह भी बेहतर भविष्य का सपना लेकर करीब 5 साल पहले दुबई आए थे, लेकिन 1 अगस्त को अचानक दिमाग की नस फटने से उनकी मौत हो गई। डॉ. ओबेरॉय ने बताया कि इस मामले की जानकारी मिलने के बाद उनकी टीम ने भारतीय दूतावास के सहयोग से जगबीर सिंह के शव को भारत भेजने के लिए सभी जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी की, जबकि उनके शव को भारत भेजने में जो खर्च आया. उनका काम भवानीगढ़ ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक जतिंदरपाल सिंह और मंजीत सिंह ने किया है।

डॉ. एस.पी. सिंह उबराय ने यहां यह भी बताया कि वे कुछ दिन पहले जगबीर सिंह के बुजुर्ग माता-पिता के अलावा, शहर अजनाला के गांव मदुशंगा के युवा बिक्रमजीत सिंह और मजीठा के गांव शामनगर के युवा पलविंदर सिंह को लेकर आए थे, जिनके शव दुबई में थे। उत्तराधिकारियों को सौंप दी गई, उनके परिवारों को ट्रस्ट की ओर से 2000-2000 रुपये की मासिक पेंशन भी दी गई है। पीड़ित परिवार से एयरपोर्ट पर दुख बांटने पहुंची ट्रस्ट की अमृतसर टीम की तरफ से अध्यक्ष सुखजिंदर सिंह हेर, माझा जोन सलाहकार सुखदीप सिद्धू, अध्यक्ष शीशपाल सिंह लाडी, महासचिव मनप्रीत संधू चमियारी, कोषाध्यक्ष नवजीत घई और परमिंदर सिंह संधू ने बताया कि डॉ. ओबेरॉय के प्रयासों से अब तक करीब 372 बदनसीब लोगों के शव उनके वारिसों तक पहुंचाए जा चुके हैं। इस बीच, जगबीर सिंह के पिता बलकार सिंह, भाई हरपाल सिंह, नवजीत सिंह, बहनोई सुखजिंदर सिंह और दोस्त अमनदीप सिंह शव लेने के लिए हवाई अड्डे पर पहुंचे। उन्होंने इस महान पहल के लिए सिंह ओबेरॉय को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उनके प्रयासों का ही परिणाम है कि उनके परिवार को जगबीर सिंह के अंतिम दर्शन का सौभाग्य मिला है और परिवार की आर्थिक सहायता के लिए पेंशन की सुविधा प्रदान की गई है।

Latest News