Tata Power की इकाई 2030 तक 20 गीगावाट सौर क्षमता के लिए 75,000 करोड़ रुपये का करेगी निवेश

टीपीआरईएल के अध्यक्ष दीपेश नंदा ने मंगलवार को बातचीत में कहा कि कंपनी पहले से ही पांच गीगावाट क्षमता का संचालन कर रही है तथा पांच गीगावाट निर्माण के चरण में है।

नई दिल्ली: टाटा पावर लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने 2030 तक 20 गीगावाट परिचालन क्षमता हासिल करने के लिए 75,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। टीपीआरईएल के अध्यक्ष दीपेश नंदा ने मंगलवार को बातचीत में कहा कि कंपनी पहले से ही पांच गीगावाट क्षमता का संचालन कर रही है तथा पांच गीगावाट निर्माण के चरण में है।

उन्होंने कहा, हमने 2030 तक इसे 20 गीगावाट परिचालन क्षमता तक ले जाने की प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने कहा कि इस लक्षय़ को प्राप्त करने के लिए टीपीआरईएल ने 75,000 करोड़ रुपये के बढ़े हुए निवेश की प्रतिबद्धता जताई है। कंपनी संभवत निर्धारित समय से पहले ही इन लक्षय़ों को प्राप्त कर लेगी। नंदा ने कहा, ह्लहमने हाल ही में तिरुनेलवेली में 4.3 गीगावाट मॉड्यूल विनिर्माण सुविधा शुरू की है, जो हमारी वृद्धि योजनाओं को और अधिक सहायता प्रदान करेगी।

- विज्ञापन -

Latest News