नाकाबपोश लुटेरों ने पीएनबी बैंक के ATM से उड़ाए 17 लाख रूपये

जगराओं: रायकोट रोड पर स्थित गांव लम्मे में मंगलवार की देर रात को लुटेरों ने पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम को काटकर लाखों रुपए चुरा लिए। घटना का पता बुधवार की सुबह उस समय चला जब गांव के रहने वाले व्यक्ति ने एटीएम टूटा देखा जिसके बाद उसने बैंक मैनेजर को इस संबंधी सूचना दी।.

जगराओं: रायकोट रोड पर स्थित गांव लम्मे में मंगलवार की देर रात को लुटेरों ने पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम को काटकर लाखों रुपए चुरा लिए। घटना का पता बुधवार की सुबह उस समय चला जब गांव के रहने वाले व्यक्ति ने एटीएम टूटा देखा जिसके बाद उसने बैंक मैनेजर को इस संबंधी सूचना दी। बैंक अधिकारी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिलों पर आए 4 लुटेरों ने पहले एटीएम के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो पर स्प्रे मारा। फिर एटीएम का शटर कटर से काट कर अंदर घुसे। इतना ही नहीं लुटेरों ने अंदर घुसते ही एटीएम में लगे कैमरों पर भी स्प्रे मार कर एटीएम को कटर से काट दिया। सूत्रों के मुताबिक लुटेरे एटीएम से 17 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। लुटेरे अपने साथ लेकर आए गैस कटर का सिलैंडर एटीएम में छोड़ गए। कैमरे चैक करने पर पता चला कि लुटेरों ने अपने चेहरोंे पर नकाब डाल रखा था। बैंक मनेजर रेशव अग्रवाल ने बताया कि लुटेरों ने कैमरो पर स्प्रे मारने के साथ-साथ सिक्योरिटी सिस्टम को भी बंद कर दिया था। जिस कारण हूटर नहीं बजा। उन्होंने कहा कि लुटेरों ने नकदी लूटने के साथ-साथ एटीएम को भी पूरा काट दिया और सिक्योरिटी सिस्टम भी खत्म कर दिया। डीएसपी रछपाल सिंह ढींडसा ने कहा कि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच करने के साथ-साथ कैमरे खंगाल रही है। जल्द ही लूटेरों को पकड़ लिया जाएगा।

- विज्ञापन -

Latest News