विज्ञापन

काले जादू का डर दिखाकर महिला से 11 तोले गहने और 5 लाख रुपए की ठगी, आरोपियों की तलाश जारी

पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसको और उसके बेटे पर काले जादू का डर दिखाया।

करनाल: अंधविश्वास समाज में फैला ऐसा रोग है जिसने समाज की नींव खोखली कर दी है। ऐसा ही अंधविश्वास का एक मामला करनाल से सामने आया है.. जहां जागरूकता के अभाव के चलते एक महिला को झांसे में लेकर आरोपियों ने नकदी और गहने की ठगी कर ली है। वहीं, पीड़िता के अनुसार कोरोना काल के दौरान पति की मौत हो गई थी और रिश्तेदारों ने उसे झांसे में लेकर काले जादू का डर दिखाया जिसके चलते वह बहक गई।

पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपियों ने उसको और उसके बेटे पर काले जादू का डर दिखाया। इससे वह डर गई और आरोपियों से इसके समाधान का उपाय पूछने लगी। आरोपी ने कहा कि उन्हें 5 लाख रुपए नकद और 11 तोले सोने के जेवरात दे दो। वह 2 से 3 महीनों में काले जादू की काट करवाकर उसे वापस कर देंगे। उसने डरकर 11 तोले सोने के जेवरात दे दिए फिर 3 से 4 दिनों के बाद उसने आरोपी को 5 लाख रुपए नकद दिए।

उसे 3 से 4 दिन के बाद आरोपी का फोन आया कि 5 लाख रुपए में बात बन नहीं रही। इसलिए 10 लाख की जरूरत पड़ेगी। इससे उसको आरोपी पर शक होने लगा। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। और जांच शुरू कर दी गई है। हैरानी की बात है कि जिस भारत में वैदिक विज्ञान की पढ़ाई होती रही और हम ज्ञान और सम्पदा में विश्व गुरु कहलाते है वह देश अंधविश्वास की गिरफ़्त में कैसे फंस गया।

Latest News