अवैध हथियारों का धंधा करने वाले 2 गिरफ्तार, 4 विदेशी पिस्तौल बरामद

अमृतसर: सीमावर्ती पुलिस जिला अमृतसर देहाती में हथियारों का अवैध कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चार विदेशी पिस्टल बरामद किए गए हैं। अमृतसर देहाती पुलिस के थाना घरिंडा को सूचना मिली थी कि बॉर्डर एरिया में हथियारों की तस्करी करने वाले दो युवक मोटरसाइकिल.

अमृतसर: सीमावर्ती पुलिस जिला अमृतसर देहाती में हथियारों का अवैध कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से चार विदेशी पिस्टल बरामद किए गए हैं। अमृतसर देहाती पुलिस के थाना घरिंडा को सूचना मिली थी कि बॉर्डर एरिया में हथियारों की तस्करी करने वाले दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर घूम रहे हैं। दोनों ने अपने मुंह पर कपड़ा बांध रखा है। मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट भी नहीं है। मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों के पास हथियार हैं। इस सूचना के अधिकार पर पुलिस द्वारा दोनों युवकों की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा गांव अटालगढ़ के नजदीक नाका लगाया गया। इस तरह दोनों मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस को नजर आए। पुलिस ने जैसे ही दोनों को रोकने का इशारा किया तो दोनों ने पीछे की तरफ भागने का प्रयास किया मगर पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान गुरजीत सिंह निवासी गांव सैदपुर कलां अमृतसर देहाती और लवप्रीत सिंह के रूप में हुई है। तलाशी लेने पर दोनों के कब्जे से 4 पिस्तौल बरामद किए गए हैं। इसके अलावा दोनों के मोबाइल फोन कब्जे में लिए गए हैं। थाना घरिंडा में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

- विज्ञापन -

Latest News