विज्ञापन

राजस्थान में नीमराना के होटल में फायरिंग मामले में पुनीत और लल्ली के 2 साथी कशमीर से गिरफ्तार

चंडीगढ़: बंबीहा गैंग के वांटेड अपराधी गैंगस्टर पुनीत शर्मा और नरिंदर लल्ली राजस्थान के नीमराना में स्थित होटल में फायरिंग मामले में पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे हैं लेकिन इस घटना में उनका साथ देने वाले 2 अपराधियों को पुलिस ने कशमीर के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। कई राज्यों के.

चंडीगढ़: बंबीहा गैंग के वांटेड अपराधी गैंगस्टर पुनीत शर्मा और नरिंदर लल्ली राजस्थान के नीमराना में स्थित होटल में फायरिंग मामले में पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहे हैं लेकिन इस घटना में उनका साथ देने वाले 2 अपराधियों को पुलिस ने कशमीर के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। कई राज्यों के लिए खौफ का पर्याय बने बंबीहा गैंग के गैंगस्टर पुनीत शर्मा और नरिंदर लल्ली ने 8 सितंबर की सुबह राजस्थान के नीमराना में होटल हाइवे किंग पर 20 राउंड के करीब फायर किए थे। इस दौरान लल्ली ने फायरिंग करते हुए रिसैप्शन पर रंगदारी के लिए एक पर्ची भी दी थी जिसमें कौशल चौधरी के नाम से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। बता दें कि यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी और घटना के दौरान पुनीत के हाथ में कॉर्बाइन गन देखी गई थी। घटना को अंजाम देकर पुनीत और लल्ली मौके से फरार हो गए थे। पुलिस की ओर से पुनीत और लल्ली पर 1-1 लाख रुपए का ईनाम रखा गया था और वारदात में उनका साथ देने वाले 2 आरोपियों पर 25-25 हजार रुपए का ईनाम रखा गया था। नीमराना पुलिस ने ह्यूमन और टैक्निकल इंटैलीजैंस के आधार पर पुनीत और लल्ली के 2 साथियों को कश्मीर के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान योगेश और सचिन के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि गैंगस्टर पुनीत शर्मा और लल्ली ने करीबन 20 दिन तक होटल हाइवे किंग की रेकी की थी और इसमें योगेश और सचिन ने उनका सहयोग किया था। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई गाड़ी भी कब्जे में ले ली है।

Latest News