ICC Womens T20 World Cup 2024: लिंसे स्मिथ की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड ने महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप बी मुकाबले में बांग्लादेश को 21 रनों से हराया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 118 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित ओवर में सात ओवर में 97 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए स्मिथ और चारलोटे डीन ने दो-दो विकेट झटके। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने इस मैच में उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाज कम लक्ष्य का पीछा करते हुए कारगार साबित नहीं हुए और टीम लगातार दूसरी सफलता हासिल नहीं कर सकी। बांग्लादेश के लिए सोभना मोस्तारी ने 48 गेंदों पर एक चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाए, लेकिन उनकी यह पारी भी टीम को जीत नहीं दिला सकी। बांग्लादेश के लिए मोस्तारी के अलावा कप्तान निगा सुल्ताना ही दहाई अंक तक पहुंच सकीं, जिन्होंने 15 रन बनाए। इन दो बल्लेबाजों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दहाई अंक तक नहीं पहुंच सके।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। सलामी बल्लेबाज माइया बूशेर (23) और डेनिएल वायट (41) ने पहले विकेट के लिए 40 गेंद में 48 रन की आक्रामक साझेदारी की। ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड बड़ा स्कोर बनाएगी, लेकिन राबेया खान ने बूशेर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा जिसके बाद इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई। पावरप्ले में छह ओवर में बिना किसी नुकसान के 47 रन बनाने वाली इंग्लैंड की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी, लेकिन फाहिमा खातून और राबेया की कसी हुई गेंदबाजी के सामने टीम ने रन बनाने के लिए संघर्ष किया। इंग्लैंड ने 19वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया। सोफी एक्लेस्टोन (नाबाद आठ) ने आखिरी दो गेंदों पर छक्का और दो रन लेकर इंग्लैंड के स्कोर को 118 रन तक पहुंचाया। विकेटकीपर एमी जोंस 12 रन पर नाबाद रहीं।