विज्ञापन

पत्नी ने शादी में जाने से किया मना…तो पति ने बेल्ट से पीट-पीटकर बेरहमी से कर दी हत्या

लुधियाना : लुधियाना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना में पत्नी द्वारा शादी में जाने से इंकार किया, ताे गुस्से में पति ने बेल्ट से पत्नी को पीट-पीट बेरहमी से हत्या कर दी। लड़की के परिजन जब लड़की को अस्पताल लेकर गए तो डाक्टरों ने उसे.

लुधियाना : लुधियाना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना में पत्नी द्वारा शादी में जाने से इंकार किया, ताे गुस्से में पति ने बेल्ट से पत्नी को पीट-पीट बेरहमी से हत्या कर दी। लड़की के परिजन जब लड़की को अस्पताल लेकर गए तो डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। वीरवार को भड़के परिजनों ने कारवाई की मांग लेकर थाने का घेराव किया। वहीं पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

बीत्ती रात ताजपुर रोड की है वारदात

मृतक लड़की रीना के भाई राज कुमार ने बताया कि वह ताजपुर रोड पर रहते हैं और 12 साल पहले उनकी बहन की शादी ताजपुर रोड़ के ही रहने वाले गगनदीप चोपड़ा से हुई थी। शादी से दो साल बाद उसकी बहन को तंग परेशान करने लगे और पहले भी कई बार गगनदीप उनकी बहन को अक्सर मारता-पिटता था।

पत्नी को शादी पे जाने के लिए बोला था

बीत्ती रात गगनदीप ने अपनी पत्नी को बच्चों के साथ शादी समारोह में साथ चलने की बात कहीं, तो पत्नी ने शादी पे जाने से इंकार कर दिया और कहा कि उसका नवरात्रों का उपवास चल रहा है वह शादी में नहीं जा सकती। बार-बार मना करने पर गगनदीप भड़क गया।

बेल्ट से पीट-पीटकर मार डाला

मृतक रीना के भाई राज कुमार ने बताया कि उसकी बहन को पति द्वारा बेल्ट से पीट-पीट कर मार डाला। उन्हें पड़ाेसियों ने बताया कि उनकी बहन को गगनदीप द्वारा मारा जा रहा है, तो वह जब पहुंचे तो उनकी बहन खून से लथपथ थी और गगनदीप फरार हो गया।

कारवाई की कि मांग

भड़के परिजनों ने थाना डिवीजन नंबर-7 का घेरा व किया और कारवाई की मांग की। वहीं पुलिस ने भी लिखित शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है।

Latest News