- विज्ञापन -

धान और बाजरे की सरकारी खरीद जारी, कम रेट से Sirsa के किसान हुए परेशान

किसान इस बार सरकार और प्रशासन द्वारा फसल की बिक्री के लिए किए गए प्रबंधों के प्रति संतुष्ठ दिखाई दिए।

- विज्ञापन -

सिरसा: जिला में धान और बाजरे की सरकारी खरीद जारी है। हरियाणा सरकार ने हरियाणा के सभी जिलों में धान और बाजरे की सरकारी खरीद शुरू करने आदेश जारी किए है। किसानों का कहना है कि इस बार धान की फसल की पैदावार पिछले साल के मुकाबले में कम हुई है जिस वजह से उनको काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि इस बार धान का रेट भी कम है।

किसान इस बार सरकार और प्रशासन द्वारा फसल की बिक्री के लिए किए गए प्रबंधों के प्रति संतुष्ठ दिखाई दिए। वही मजदूरों का कहना है कि किसी भी फसल की साफ़ सफाई का कार्य वे लोग करते है लेकिन कई बार किसान गीली फसल ही लेकर मंडी में आ जाते है या फिर कभी बारिश की वजह से फसल भीग जाती है जिसके बाद फसल को वे लोग दोबारा से सुखाते है जिसकी मजदूरी उनको केवल एक बार ही मिलती है। मजदूरों ने अपनी मजदूरी बढ़ाने की मांग की है।

- विज्ञापन -

Latest News