विज्ञापन

बस यात्रियों के लिए अब सफर करना होगा आसानी, इस जगह पर शुरू हुए NCMC कार्ड

कुल्लू बस स्टैंड के अड्डा इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि HRTC के द्वारा अब NCMC कार्ड बनवाने के लिए कुल्लू, मनाली और बंजार के बस स्टैंड में स्टॉल्स लगाए जा रहे है।

- विज्ञापन -

NCMC Cards Launched: हिमाचल प्रदेश में अब HRTC की बसों में NCMC कार्ड, यानी नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है। कुल्लू में भी अब यह कार्ड्स बनना शुरू हो गए है। इसके लिए HRTC के द्वारा विशेष टीमों के द्वारा 3 स्थानों पर इन कार्ड्स को बनने का काम किया जा रहा है।

NCMC Cards Launched
NCMC Cards Launched

कुल्लू बस स्टैंड के अड्डा इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि HRTC के द्वारा अब NCMC कार्ड बनवाने के लिए कुल्लू, मनाली और बंजार के बस स्टैंड में स्टॉल्स लगाए जा रहे है। यहां 3- 3 दिन के लिए कुल्लू बस स्टैंड, मनाली बस स्टैंड और बंजार बस स्टैंड पर स्टाल लगाया जा रहा है। जिसमें यहां कार्ड बनाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अब तक 100 के करीब कार्ड बन चुके है।

वहीं लोगों ने भी इन्हें इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि NCMC कार्ड बनाने के लिए व्यक्ति के आधार कार्ड की जरूरत होगी या फिर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर से भी इसे बनाया जा सकता है। इसको बनाने के लिए 100 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा और उसके बाद फोनपे के जरिए इसे रिचार्ज किया जा सकता है। अभी इस कार्ड की रिचार्ज लिमिट 1000 रुपए तक रखी गई है और जल्द भी गूगल पे साथ जोड़ने पर इसकी लिमिट को भी बढ़ाया जाएगा।

- विज्ञापन -
Image

Latest News