विज्ञापन

Hemant Sangwan ने हरियाणा का नाम किया रोशन, विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता GOLD

इस प्रतियोगिता में हेमंत ने अपने पहले मुकाबले में इटली के बॉक्सर को एकतरफा 5-0 से मात दी।

- विज्ञापन -

Hemant Sangwan Won GOLD : हरियाणा के चरखी दादरी निवासी और मौजूदा समय में झज्जर के राम नगर में रहने वाले हेमन्त सांगवान ने मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अमेरिका में आयोजित मुक्केबाजी की विश्व प्रतियोगिता में गोल्ड हासिल किया है। अंडर-19 विश्व चैपियनशिप में सांगवान ने 90 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड जीतकर अपना परचम लहराया।

यह विश्व चैंपियनशिप अमेरिका में 25 अक्टूबर से तीन नवम्बर के बीच आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में हेमंत ने अपने पहले मुकाबले में इटली के बॉक्सर को एकतरफा 5-0 से मात दी। दूसरे मैच में कोरिया के मुक्केबाज को भी एकतरफा हराया। खिलाबी बाउट में हेमंत ने अमेरिका के खिलाड़ी को 4-1 से शिकस्त दी। हेमन्त की इस शानदार जीत पर उनके झज्जर स्थित रामनगर मौहल्ले वाले घर में खुशी का माहौल है।

हेमेन्त की मां सुनीता जहां हरियाणा पुलिस में सब इंसपैक्टर के पद पर कार्यरत हैँ वहीं उनके पिात विनोद भी हरियाणा पुलिस में सब इंसपैक्टर है और वर्तमान में वह हरियाणा भवन में कार्यरत है। हेमन्त की जीत पर मां सुनीता और पिता विनोद के चेहरे पर खास मुस्कान दिखाई दी। हेमंत ने इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओंं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। अब हेमन्त की निगाहें साल 2028 में होने वाली ओलम्पिक चैंपियनशिप पर है।

Latest News