Gold winner Hemant Sangwan : हरियाणा के चरखी दादरी निवासी और मौजूदा समय में झज्जर के राम नगर में रहने वाले हेमन्त सांगवान ने मुक्केबाजी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अमेरिका में आयोजित मुक्केबाजी की विश्व प्रतियोगिता में गोल्ड हासिल किया है। अंडर-19 विश्व चैपियनशिप में सांगवान ने 90 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड जीतकर अपना परचम लहराया।
मंगलवार को जब हेमन्त अपने झज्जर के रामनगर स्थित आवास पर पहुंचा तो उसका परिजनों और पड़ौसियों ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सभी ने उसके स्वागत में पलख पावड़े बिछा दिए। हेमन्त को गाजे-बाजे के साथ उनके आवास तक लाया गया। यहां सभी ने उसका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर उसके साथ जिला खेल अधिकारी ललीता और कोच हितेष भी मौजूद थे।
अपने स्वागत से अभीभूत हुए हेमन्त ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच और परिजनों को दिया। उन्होंने कहा कि इन्हीं की मेहनत की वजह से उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि उनके कोच हितेष और माता-पिता का सपना था कि वह यह मुकाम हासिल करे। उन्होंने कहा कि यहां तक का सफर उनका चुनौतियों भरा रहा है और उम्मीद यहीं है कि आगे भी अच्छा ही होगा और वह देश के लिए खेलेगा। हेमन्त की जीत पर मां सुनीता और पिता विनोद के चेहरे पर खास मुस्कान दिखाई दी।