Haryana Assembly Winter Session: हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र जल्द ही शुरू होने की संभावना है। हालांकि, अभी इसकी तारीख तय नहीं हुई है। लेकिन यह 25 नवंबर से शुरू हो रहे लोकसभा सत्र से पहले शुरू हो सकता है। इसके लिए सरकार की ओर से राज्यपाल को पत्र भेजा गया है। बताया जा रहा है कि नवंबर के दूसरे सप्ताह में सत्र बुलाया जा सकता है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने खुद इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार जल्द ही विधानसभा का शीतकालीन सत्र बुलाएगी। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं और राज्यपाल का पत्र लिखा गया है। इससे पहले एक दिवसीय सत्र आयोजित किया गया था, जिसमें सभी विधायकों को शपथ दिलाई गई थी और हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव किया गया था।
वहीं, हरियाणा की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस अभी तक नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं कर पाई है। ऐसे में अगर सत्र बुलाया जाता है तो यह पहली बार होगा कि सदन की मुख्य कार्यवाही नेता प्रतिपक्ष के बिना ही होगी। विधानसभा सत्र के दौरान विधायक अपना एजेंडा सामने रखेंगे। इस बार कई विधायक पहली बार चुनकर आए हैं। ऐसे में वे अपने क्षेत्र की मांगों और मुद्दों को सदन में रखेंगे। बताया जा रहा है कि सत्र दो दिन तक चल सकता है।