बेंगलुरु। देश भर में खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के कारण इस समय हार्ट अटैक के केस काफी देखने को मिल रहे हैं। कभी किसी को काम करते हार्ट अटैक आ जाता है तो कभी किसी को जिम में वर्कआउट करते हार्ट अटैक आ जा रहा है। इसी बीच एक कर्नाटक के बेंगलुरु में बीएमटीसी के बस ड्राइवर को बस चलाते समय ही हार्ट अटैक आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ड्राइवर अपने आखिरी रूट पर नेलमंगला से दसनपुरा जा रहा था।
40 वर्षीय ड्राइवर का नाम किरण कुमार था। ये घटना बस के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जिसमें देखा जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में ड्राइवर अचानक आगे की ओर झुका और दिल का दौरा पड़ने से गिर गया। जिसके बाद बस कंडक्टर ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए ड्राइवर की सीट पर कूदकर स्टेयरिंग संभाल ली। अगर कंडक्टर ने समय पर स्टीयरिंग नहीं संभाला होता, तो बस एक बड़ी दुर्घटना का शिकार हो सकती थी।
वीडियो कर्नाटक से — सरकारी बस के ड्राइवर किरण कुमार को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई. कंडक्टर ने जैसे-तैसे बस पर काबू पाया. pic.twitter.com/b4IrX979x5
— the Hindu Sena (@theHindu_Sena) November 7, 2024
कंडक्टर की सूझबूझ से यात्रियों की बची जान
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बस में सभी यात्री आराम से बैठे है तभी अचानक ड्राइवर को हार्ट अटैक आ जाता है और वह बस के फर्श पर गिर जाता है। इसके बाद बस सड़क से अलग दिशा में जाने लगती है. तभी कंडक्टर देखता है तो वह तुरंत ड्राइवर की सीट पर कूद कर स्टीयरिंग को कंट्रोल करता है, फिर बस को किनारे रोककर सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।