लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने चैंपियंस ट्रॉफी के संबंध में अंंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को पत्र लिखकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से लिखित में स्पष्टीकरण मुहैया कराने की मांग की है।
पीसीबी ने आईसीसी से कहा है कि वह लिखित में बीसीसीआई से यह जवाब मांगे कि वह पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेलना चाहती है और इसके साथ ही बीसीसीआई पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी ना खेलने का कारण भी बताए।