विज्ञापन

लक्ष्मण रेखा लांघ कर महंगाई 6.21% पर पहुंची, सब्जियों के दाम ने फेरा पानी

नई दिल्ली: उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर में बढ़कर 6.21 प्रतिशत हो गई, जो इससे पिछले महीने यानी सितंबर में 5.49 प्रतिशत थी। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। यह खुदरा महंगाई का 9 महीने का सबसे ऊंचा स्तर है

- विज्ञापन -

नई दिल्ली: उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर में बढ़कर 6.21 प्रतिशत हो गई, जो इससे पिछले महीने यानी सितंबर में 5.49 प्रतिशत थी। आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। यह खुदरा महंगाई का 9 महीने का सबसे ऊंचा स्तर है। ऐसा सब्जियों की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ौतरी और पिछले साल के मुकाबले कम आधार के कारण हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक ने मध्यम अवधि के लिए खुदरा महंगाई दर 4} रखने का लक्ष्य रखा था, लेकिन सितंबर में यह उससे भी ज्यादा रही।

जुलाई के बाद ऐसा पहली बार हुआ है जब महंगाई दर आरबीआई के 4} के लक्ष्य से ज्यादा है। पिछले साल इसी समय महंगाई दर काफी ज्यादा थी। इसकी वजह से जुलाई और अगस्त में महंगाई दर में कमी देखने को मिली थी, लेकिन इस बार यह उल्टा हुआ। पिछले साल के कम आंकड़े की वजह से इस साल सितंबर में महंगाई दर बढ़ गई।

Latest News