PM Modi in Nigeria : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिन की अपनी विदेश यात्रा के पहले चरण में नाइजीरिया पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी, नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर पश्चिम अफ्रीकी देश की यात्र कर रहे हैं। मोदी के अबुजा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उनका गर्म जोशी से स्वागत किया गया। उनकी यह यात्रा 2007 के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की है पहली यात्रा है।
प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति टीनूबू का आभार जताते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स एक पोस्ट में कहा,‘‘धन्यवाद राष्ट्रपति टीनूबू। अब से थोड़ी देर पहले नाइजीरिया में उतरा हूं। हार्दिक स्वागत के लिए आभार जताता हूं। कामना करता हूं कि इस यात्रा से हमारे दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध और प्रगाढ़ हों।”
Thank you, President Tinubu.
Landed a short while ago in Nigeria. Grateful for the warm welcome. May this visit deepen the bilateral friendship between our nations. @officialABAT https://t.co/hlRiwj1XnV pic.twitter.com/iVW1Pr60Zi
— Narendra Modi (@narendramodi) November 16, 2024
इससे पहले राष्ट्रपति टीनूबू ने एक्स पर अपने पेज पर भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत में लिखा,‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उनकी पहली नाइजीरिया यात्रा पर स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं। यह 2007 के बाद भारत के किसी प्रधानमंत्री की मेरे प्यारे देश की पहली यात्रा है। हम अपनी द्विपक्षीय बातचीत में दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंध के विस्तार और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग के संवर्धन पर चर्चा करेंगे।‘‘
I look forward to welcoming Prime Minister Narendra Modi on his first visit to Nigeria, which is also the first visit by an Indian Prime Minister to our dear country since 2007.
Our bilateral discussions will seek to expand the strategic partnership between both countries and…
— Bola Ahmed Tinubu (@officialABAT) November 16, 2024
PM मोदी के अबुजा पहुंचने पर लोगों ने उनका अभूतपूर्व तरीके से स्वागत किया। मोदी के प्रति नाइजीरिया के लोगों के विश्वास और सम्मान के प्रतीक के रूप में उन्हें अबुजा शहर की कुंजी भेंट की गई। वहां रह रहे मराठी समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री का विशेष रूप से स्वागत किया और उन्हें मराठी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा दिए जाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री के स्वागत में एक टोली ने उनके समक्ष लावणी लोक नृत्य प्रस्तुत किया। उनके स्वागत में एक युवा पर्वतारोही भी उपस्थित है जिसने मोदी की फोटो के साथ किलिमंजारो पर्वत चोटी की चढ़ाई की थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाइजीरिया , ब्राजील और त्रिनिदाद की यात्रा के लिए शनिवार को नयी दिल्ली से प्रस्थान किया था।