Anganwadi Workers Not Received Salary : फतेहाबाद में आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिल रहा। इसके चलते परेशान महिला कर्मी द्वारा आज फतेहाबाद के लघु सचिवालय पर धरना दिया गया। महिलाओं ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की।
आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर का कहना था कि आसपास के सभी ब्लॉक में लगातार वेतन आ रहा है, लेकिन फतेहाबाद ब्लॉक में वेतन के लेकर आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। पिछले 3 महीने से उन्हें वेतन नहीं मिला है। इस बारे में जानकारी देते हुए आंगनवाड़ी वर्कर यूनियन की प्रधान सुनीता रानी ने बताया कि फतेहाबाद में अधिकारियों के पद खाली है। जिसके चलते आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को वेतन नहीं मिल रहा।
इसको लेकर वह पंचकूला में विभाग के उच्च अधिकारियों से भी मिल चुकी हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं निकल रहा। यही वजह है कि वे एक दिन के धरने देने को मजबूर हुई है। उन्होंने कहा कि आज वह डीसी को मांग पत्र दे रही है और अगर फिर भी हल नहीं निकलता तो बड़ा आंदोलन करने पर मजबूर होगी।