विज्ञापन

UP By-Election 2024: अब तक कुल इतने प्रतिशत हुआ मतदान, मुरादाबाद में सबसे ज्यादा 28.54% वोटिंग, 34.35 लाख मतदाता करेंगे मतदान

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों में उपचुनाव के लिए मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया है।

- विज्ञापन -

UP by-election : उत्तर प्रदेश में विधानसभा की नौ सीटों में उपचुनाव के लिए मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए आयोग ने विशेष तैयारियां की हैं। मतगणना 23 नवंबर को होगी। मीरापुर (मुजफ्फरनगर), कुन्दरकी (मुरादाबाद), गाजियाबाद, खैर सुरक्षित (अलीगढ़), करहल (मैनपुरी), सीसामऊ (कानपुर नगर), फूलपुर (प्रयागराज), कटेहरी (अम्बेडकरनगर) और मझवां (मिर्जापुर) सीट पर मतदान शुरू हो गया है। यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि चुनाव आयोग ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव में कुल 1917 मतदान केंद्रों के 3718 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) पर मतदान हो रहा है। इन मतदेय स्थलों में 1237 संवेदनशील हैं। मतदान पर पैनी नजर रखने के लिए आयोग ने 9 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक और 9 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किए हैं। इन नौ सीटों पर 1846846 पुरुष, 1588967 महिला और 161 थर्ड जेंडर मतदाता हैं। सबसे अधिक 14 उम्मीदवार गाजियाबाद और सबसे कम 5-5 उम्मीदवार खैर और सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में हैं। इन सीटों पर कुल 3435974 मतदाता हैं। जबकि, 11 महिलाओं समेत 90 प्रत्याशी मैदान में हैं। मतदाता फोटो पहचान पत्र के अलावा 12 अन्य पहचान पत्र मतदान के लिए मान्य होंगे।

UP by-election : यूपी की 9 सीटों पर सुबह 11 बजे तक अभी कुल इतना प्रतिशत हुआ मतदान

  1. गाजियाबाद सीट पर 12.87 प्रतिशत मतदान
  2. कानपुर की सीसामऊ सीट पर 15.91 प्रतिशत मतदान
  3. मिर्जापुर की मझवां सीट पर 20.41 प्रतिशत मतदान
  4. मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 26.18 प्रतिशत मतदान
  5. अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर 19.18 प्रतिशत मतदान
  6. प्रयागराज की फूलपुर सीट पर 17.68 प्रतिशत मतदान
  7. मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर 28.54 प्रतिशत मतदान
  8. मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर 20.71 प्रतिशत मतदान
  9. अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर 24.28 प्रतिशत मतदान

करहल में अब तक वोटिंग प्रतिशत
करहल में 11 बजे तक 20.2 प्रतिशत मतदान

ककरौली में पुलिस पर मारपीट का आरोप, ग्रामीणों ने सड़क जाम और किये जमकर पथराव

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों के बीच मुजफ्फरनगर के ककरौलीसे एक बड़ी उड़ाते सामने आयी है जहां ग्रामीणों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया। आपको बता दे की गांव वालों ने बताया कि उनसे कहा गया था कि उनका वोट पहले ही डाला जा चुका है। पोलिंग बूथ पहुंचने पर उनको वापस भेज दिया गया, जिसकी वजह से वह गुस्सा गए। इसके विरोध में ग्रामीण मुख्य मार्ग पर उतर आए और पुलिस का विरोध किया।

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मतदाताओं से ज्यादा वोट करने की अपील है

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने मतदाताओं से अपील किया कि ज्यादा से ज्यादा वोट करें उन्होंने लिखा कि महाराष्ट्र व झारखण्ड राज्य में विधानसभा के लिए हो रहे आमचुनाव के साथ ही यूपी में 9 विधानसभा की सीटों पर हो रहे उपचुनाव में भी समस्त वोटरों से ’पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प के साथ वोट डालने की अपील। वोट के जरिए पार्टी व सरकार को जनहित एवं जनकल्याण के लिए बाध्य करना जरूरी।

 

UP by-election : यूपी की 9 सीटों पर सुबह 9 बजे तक अभी कुल इतना प्रतिशत हुआ मतदान

  • गाजियाबाद सीट पर 5.36 फीसदी मतदान
  • कानपुर की सीसामऊ सीट पर 5.73 फीसदी मतदान
  • मिर्जापुर की मझवां सीट पर 10.55 प्रतिशत वोटिंग
  • मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट पर 13.01 फीसदी मतदान
  • अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट पर 9.03 प्रतिशत वोटिंग
  • प्रयागराज की फूलपुर सीट पर 8.83 फीसदी मतदान
  • मुरादाबाद की कुंदरकी सीट पर 13.59 प्रतिशत मतदान
  • मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट पर 9.67 फीसदी वोटिंग
  • अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट पर 11.48 प्रतिशत मतदान

 

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मतदाताओं से की अपील

उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव-2024 को लेकर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने मतदाताओं से अपील की है। उन्‍होंने लिखा है- उत्तर प्रदेश की मीरापुर, गाजियाबाद, कुन्दरकी, खैर, करहल, सीसामऊ, कटेहरी, मझवां और फूलपुर विधान सभा सीटों पर आज मतदान होने जा रहा है। सभी सम्मानित मतदाताओं से अपील है कि उत्तर प्रदेश की अविराम विकास यात्रा को और गति व शक्ति प्रदान करने हेतु मतदान अवश्य करें। 25 करोड़ प्रदेश वासियों के जीवन में व्यापक एवं सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एकजुट होकर वोट करें। ध्यान रहे, पहले मतदान-फिर जलपान…

गाजियाबाद कंपोजिट विद्यालय में बूथ नंबर 310 EVM हुई खराब

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। जहां गाजियाबाद के इस्लामनगर छोटा कला गाजियाबाद कंपोजिट विद्यालय में बूथ नंबर 310 EVM खराब हो गई। बता दे जानकारी मिलते ही एमआईएम प्रत्याशी मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से बातचीत की। बताया जा रहा है की लगभग आधा घंटे से मशीन खराब है।

मिर्जापुर में मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी

मिर्जापुर में मझवां विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। वीडियो श्री गांधी विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, कछवा मतदान केंद्र संख्या से है।

कोई न बटे, न घटे, तभी परिणाम निकलेगा

अखिलेश यादव ने यूपी उपचुनाव को लेकर ट्वीट कर वोटर्स में उत्साह होने की बात कही उन्होंने लिखा कि वोट की प्रक्रिया को लेकर जो प्रयास ‘रात-दिन’ किया जा रहा है, उससे ये स्पष्ट हो गया है कि अब तो मतदाता दुगुने उत्साह से वोट डालनें जाएंगे।

परिणाम तभी निकलते हैं जब एक भी वोट न तो बँटता है, न घटता है। उप्र के जागरूक और साहसी मतदाता अपने वोट करने के उस अधिकार के लिए शत-प्रतिशत घर से निकल रहे हैं, जो हर अधिकार का आधार है।

आशा है निर्वाचन आयोग व प्रशासन इस तरह से निष्पक्ष और निष्कंटक चुनाव सम्पन्न कराएगा कि उप्र के समस्त मतदाता उन्हें धन्यवाद और बधाई देंगे। चुनाव में गड़बड़ करेनवाले ध्यान रखें मतदाता व समस्त राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व पदाधिकारी अपने मोबाइल के साथ हर जगह समस्त सबूत इकट्ठा करने के लिए तैनात हैं, जिससे कल को वैधानिक कार्रवाई करने का ठोस आधार बन सके। जनता की चेतना ही चेतावनी है।

अखिलेश यादव ने उपचुनाव की वोटिंग को लेकर मतदाताओं से अपील की

उन्‍होंने लिखा है- उप्र में जिन 9 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, वहाँ के सभी मतदाताओं से ये अपील है कि अपने भविष्य और संविधान के प्रति वचनबद्ध रहते हुए, अपना वोट डालने ज़रूर जाएं।

करें सौ प्रतिशत मतदान!
रहें सौ प्रतिशत सावधान!

 

UP Upchunav Voting Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव-2024 को लेकर चौधरी भूपेंद्र सिंह ने लोगो को किया आग्रह

चौधरी भूपेंद्र सिंह ने लिखा कि मतदान आपका अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है!
उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव-2024 को लेकर आज हो रहे मतदान में सभी मतदाता भाइयों एवं बहनों से आग्रह करता हूं कि अपने क्षेत्र के उत्तम विकास, बेहतर सुशासन एवं समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

 

इस उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी आठ व उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल एक सीट पर चुनाव लड़ रही है। वहीं सपा, कांग्रेस के समर्थन से सभी नौ सीटों पर मैदान में है। बसपा भी इस उपचुनाव में सभी नौ सीटों पर ताल ठोक रही है।

करहल विधानसभा सीट पर सपा, भाजपा और बसपा के अलावा अन्य राजनीतिक दलों भी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच माना जा रहा है।

ज्ञात हो कि विधानसभा सीटों की बात करें तो आठ सीटें मौजूदा विधायकों के लोकसभा सदस्य चुने जाने के कारण खाली हुई हैं, जबकि कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर उपचुनाव सपा विधायक इरफान सोलंकी को सजा होने के कारण हो रहा है।

वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों में सीसामऊ, कटेहरी, करहल, मिल्कीपुर और कुंदरकी सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की थी। जबकि भाजपा फूलपुर, गाजियाबाद, मझवां और खैर में जीती थे। मीरापुर सीट रालोद के खाते में गई थी, जो अब एनडीए का हिस्सा और भाजपा की सहयोगी है। कांग्रेस उपचुनाव नहीं लड़ रही है। उसने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को समर्थन दिया हैे।

Latest News