विज्ञापन

Rohtak PGI के डॉक्टरों का कमाल, सिर में घुसे रॉड को निकालकर बचाई 14 वर्षीय लड़के की जान

मामला मेवात का है जहां 14 साल का लड़का नौशाद गिर गया जहां पर उसके सिर में रॉड घुस गया। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि किसी ने नौशाद के सिर में रॉड घुसाई है।

- विज्ञापन -

Rohtak PGI Doctors Saved Life : डॉक्टर को यूंही भगवान का दर्जा नहीं दिया जाता। डॉक्टर मरीज की जान बचाने के लिए अपना पूरा दम खम लगा देते हैं। कुछ ऐसा ही मामला रोहतक PGI से सामना आया है। जहां पर न्यूरो सर्जन ने 14 साल के बच्चे के सिर में घुसी रॉड को सफलतापूर्वक निकाला और फरिश्ता बन के 14 वर्षीय बच्चे की जान बचा ली गई।

मामला मेवात का है जहां 14 साल का लड़का नौशाद गिर गया जहां पर उसके सिर में रॉड घुस गया। वहीं डॉक्टरों का कहना है कि किसी ने नौशाद के सिर में रॉड घुसाई है। 9 नवंबर को नौशाद को PGI में भर्ती कराया गया था। तब वह बेहोशी की हालत में था। उसे देखकर डॉक्टरों को भी लगा कि शायद उसकी जान नहीं बच पाएगी।

डॉक्टरों ने बताया कि न्यूरो सर्जिकल टीम मरीज को तुरंत ऑपरेटिंग रूम में ले गई, जहां उसकी जान बचाने के लिए एक न्यूरो सर्जिकल प्रक्रिया शुरू की गई। एक कठिन और जटिल सर्जरी जिसको मेडिकल टीम ने सबसे चुनौतीपूर्ण और जानलेवा ऑपरेशन को पूरा किया। मरीज के मस्तिष्क से रॉड को सावधानीपूर्वक निकालना एक कठिन और नाजुक काम था।

रॉड की वजह से खोपड़ी के बाएं हिस्से में फ्रैक्चर हो गया और ब्लीडिंग हो गई थी। डॉक्टरों ने सर्जरी के दौरान रॉड को बहुत ही सटीकता के साथ निकाला क्योंकि ज़रा सी गलती स्थायी न्यूरोलॉजिकल क्षति या यहां तक की मौत का कारण भी बन सकती थी। रॉड घुसने की वजह से उसे पैरालिसिस और आवाज जाने का खतरा था। पर डॉक्टरों की कड़ी मेहनत के बाद डॉक्टरों ने नौशाद के सिर से रॉड निकाल दी। अब वह न सिर्फ अपने दम पर चल पा रहा है, बल्कि बोल और खुद खाना भी खा रहा है।

Latest News