पटना: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के अंडरग्रेजुएट परीक्षा पेपर लीक मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने शुक्रवार को अपनी पांचवीं पूरक चार्जशीट दाखिल की है। इस चार्जशीट में पांच आरोपियों के नाम शामिल हैं, जिनमें गिरोह के प्रमुख सदस्य अमित कुमार सिंह का नाम भी शामिल है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि अमित सिंह ने पेपर लीक की पूरी साजिश रची और उसे अंजाम दिया। चार्जशीट पटना की विशेष सीबीआई अदालत में दाखिल की गई है। इसमें बताया गया है कि अमित सिंह को पेपर लीक और वितरण में सुदीप कुमार और युवराज कुमार (बोकारो), अभिमन्यु पटेल (नालंदा) और अमित कुमार (पटना) का सहयोग मिला। ये सभी आरोपी बिहार और झारखंड में अभ्यर्थियों तक लीक पेपर पहुंचाने में शामिल थे। सीबीआई ने बयान में कहा कि इस मामले में अब तक 45 आरोपियों को चार्जशीट में शामिल किया गया है और सभी न्यायिक हिरासत में हैं।