विज्ञापन

यमुनानगर में लूट के दौरान चली गोली, बाल-बाल बचा सब्जीवाला, जानिए पूरा मामला

यमुनानगर के ESI अस्पताल के सामने बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

Yamunanagar Shot Fire: यमुनानगर के ESI अस्पताल के सामने रोशन लाल ज्वैलर्स एंड संस पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी, जिसमे एक गोली संचालक को लगी। जबकि वहीं पास में रेहड़ी लगाकर खड़ा सब्जी विक्रेता बाल-बाल बच गया।

गोली उसे छूकर निकल गई, जिसकी वजह से उसकी जर्सी में छेद हो गया । दुकान से कुछ ज्वैलरी की लूट की भी सूचना है, जिसको पुलिस जांच मे जुटी हुई है। यमुनानगर की छोटी लाइन के कुमार व उसका भाई चेतन अपनी दुकान पर थे। लगभग तीन-चार बाइकों पर छह-सात बदमाश आए।

आते ही पहले बदमाशों ने दुकान के बाहर ही तीन राउंड फायर किए। जबकि इन बदमाशों के दो तीन साथी अंदर दुकान में घुस गए। अंदर घुसते ही उन्होंने दो- तीन राउंड फायर कर दिए। इस दौरान एक गोली संचालकों को लग गई। बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।

आसपास के दुकानदारो ने तुरंत घायल को असप्ताल में दाखिल पहुंचाया। घटना के बाद से ही लोगों में दहशत बनी हुई है। सेक्टर 17 थाना सहित सीआइए की टीमें घटनास्थल पर पहुंची। सीन आफ क्राइम की टीम ने भी पहुंचकर सुबूत जुटाए। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जिस समय बदमाशों ने फायरिंग की।

वहीं पर रेहडी लगाने वाले सत्यप्रकाश बाल-बाल बच गए। हालांकि उनके पास सब्जी खरीद रहे अमन नाम के युवक की बाजू में छर्रे लगे। यमुनानगर एसपी देशवाल ने बताया कि ज्वैलर्स की दुकान पर फायरिंग हुई है। एक व्यक्ति को गोली लगी है। अभी जांच की जा रही है। जिसके बाद ही पता लग सकेगा कि क्या लूट हुई है।

Latest News