विज्ञापन

मणिपुर की स्थिति को लेकर ‘इंडिया’ गठबंधन करेगा दिल्ली में प्रदर्शन

Manipur News : कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष कीशाम मेघचंद्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन इस अशांत राज्य में स्थिति सामान्य करने की मांग को लेकर नयी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तावित इस प्रदर्शन में गठबंधन के राष्ट्रीय नेता भाग.

Manipur News : कांग्रेस की मणिपुर इकाई के अध्यक्ष कीशाम मेघचंद्र ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन इस अशांत राज्य में स्थिति सामान्य करने की मांग को लेकर नयी दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करने की योजना बना रहा है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में प्रस्तावित इस प्रदर्शन में गठबंधन के राष्ट्रीय नेता भाग ले सकते हैं।
मणिपुर पिछले साल मई से जातीय हिंसा की चपेट में है। इस हिंसा में 250 से अधिक लोगों की जान गयी है।
मेघचंद्र ने कहा, ‘‘राज्य सरकार राज्य में हिंसा कब समाप्त करने रही है? और उसने हिंसा को क्यों जारी रहने दिया है?

विधानसभा और उसके बाहर कई नेताओं ने सरकार से बातचीत शुरू करने की अपील की है, लेकिन आज तक कोई पहल नहीं हुई है।’’

प्रधानमंत्री से राज्य का दौरा करने की अपील की है
उन्होंने दावा किया, ‘‘हमने कई बार राजनीतिक दलों की बैठक बुलाने की मांग की है और प्रधानमंत्री से राज्य का दौरा करने की अपील की है। मणिपुर में स्थिति इसलिए खराब हुई है क्योंकि सरकार ने लोगों की आवाज नहीं सुनी है।’’ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने ‘शिक्षण संस्थानों और इंटरनेट सेवा बार-बार बंद करने को लेकर’ मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह और मंत्रिपरिषद की भी आलोचना की।
उन्होंने कहा, ‘‘संभवत? अगले सप्ताह से इंडिया गठबंधन ने इसके राष्ट्रीय नेताओं के साथ दिल्ली में आंदोलन शुरू करने का निश्चय किया है। हम तैयारी कर रहे हैं और एक टीम के जल्द ही दिल्ली जाने की संभावना है।’’

Latest News