Central Observer : महाराष्ट्र। महाराष्ट्र में चुनाव परिणाम के आए एक सप्ताह से अधिक समय हो चुका है। लेकिन सीएम पद को लेकर अभी तक किसी भी उम्मीदवार का नाम स्पष्ट रूप से सामने नहीं आया है। ऐसे में आज भाजपा ने महाराष्ट्र में दो केंद्रीय पर्यवेक्षक को नियुक्त किया है। जो महाराष्ट्र में पार्टी विधायक दल के नेता का चयन करेंगे। इस काम के लिए बीजेपी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी को नियुक्त किया है। आपको बता दें कि पार्टी ने एक बयान जारी करते हुए इस बात की पुष्टी की है।
वहीं अब शिवसेना के नेता और महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का कहना हैं कि वह भाजपा के द्वारा लिए गए फैसले का समर्थन करेंगे। वहीं शिंदे के इस घोषणा के बाद से यह स्पष्ट हो गया है कि महाराष्ट्र का अगला सीएम बीजेपी से ही होगा। हालांकि, सूत्रों का इस पूरे मामले पर कहना है कि पार्टी 3 दिसंबर को विधायक दल की बैठक हो सकती है।